रांची़ : डॉक्टर की कार में गैस सिलिंडर लदे ऑटो ने धक्का मारा

रांची़ : बरियातू थाना के सामने एक डॉक्टर की कार में गैस सिलिंडर लदे ऑटो ने धक्का मार दिया और कार पर पलट गया़ हादसे में डॉक्टर बाल-बाल बच गये़ इस दौरान थोड़ी देर के लिए रोड जाम भी हो गया़ बाद में बरियातू पुलिस ने दोनाें वाहनों को जब्त कर लिया़ बाद में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 12:29 AM
रांची़ : बरियातू थाना के सामने एक डॉक्टर की कार में गैस सिलिंडर लदे ऑटो ने धक्का मार दिया और कार पर पलट गया़ हादसे में डॉक्टर बाल-बाल बच गये़ इस दौरान थोड़ी देर के लिए रोड जाम भी हो गया़ बाद में बरियातू पुलिस ने दोनाें वाहनों को जब्त कर लिया़ बाद में इस मामले में सुलह हो गयी. डॉक्टर रिम्स परिसर जाने के लिए मुड़ रहे थे, उसी दौरान बरियातू बस्ती की ओर से आ रहे ऑटो ने उनकी कार में धक्का मार दिया और पलट गया़ घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है.