रांची : आप नेता के घर से 70 हजार नकद समेत जेवरात की चोरी
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के चेतन टाेली निवासी आनंद पॉल तिर्की के घर में आठ अगस्त की रात चोरी हो गयी़ घटना के वक्त श्री आनंद घर से बाहर थे. नौ अगस्त की सुबह पांच बजे पड़ोसियों ने उनके घर में चोरी होने की जानकारी उन्हें दी़ सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे, तो […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के चेतन टाेली निवासी आनंद पॉल तिर्की के घर में आठ अगस्त की रात चोरी हो गयी़ घटना के वक्त श्री आनंद घर से बाहर थे.
नौ अगस्त की सुबह पांच बजे पड़ोसियों ने उनके घर में चोरी होने की जानकारी उन्हें दी़ सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे, तो देखा कि 70 हजार रुपये नकद सहित लाखों के गहने की चोरी हो गयी है़ उन्होंने इस संबंध में अरगोड़ा थाना में सनहा दर्ज कराया है़ आनंद आम आदमी पार्टी के गुमला जिला अध्यक्ष है़ं