आयुष बना बेस्ट ऑफ वीबीएस
रांची. सीएनआइ रांची पेरिश की वेकेशन बाइबल स्कूल (वीबीएस) का समापन रविवार को हुआ़ इसमें आयुष मुंडा को बेस्ट ऑफ वीबीएस, निकिता तिर्की को बेबी और अभिनव मिंज को मास्टर वीबीएस के खिताब से नवाजा गया़ मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय़े श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया़ समापन […]
रांची. सीएनआइ रांची पेरिश की वेकेशन बाइबल स्कूल (वीबीएस) का समापन रविवार को हुआ़ इसमें आयुष मुंडा को बेस्ट ऑफ वीबीएस, निकिता तिर्की को बेबी और अभिनव मिंज को मास्टर वीबीएस के खिताब से नवाजा गया़ मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किय़े श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया़ समापन समारोह में रेव्ह सामुएल नाग, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह जोलजस कुजूर, राजकुमार नाग वंशी, अनुशील किसपोट्टा आदि मौजूद थ़े संत पॉल स्कूल में आयोजित दस दिवसीय वीबीएस में 350 बच्चे शामिल हुए.