आदिवासियों के समक्ष पहचान बनाये रखने की चुनौती

आदिवासी दिवस : धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, बोले सुदेश अनगड़ा : आदिवासी समाज के समक्ष मौजूदा चुनौती अपनी पहचान, जमीन, कानूनी अधिकार, भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज व रूढ़िवादी प्रथा बरकरार रखने की है. परंपराओं के साथ आधुनिक दौर में समन्वय स्थापित करना भी एक चुनौती है. उक्त बातें पूर्व डिप्टी सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 7:20 AM
आदिवासी दिवस : धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, बोले सुदेश
अनगड़ा : आदिवासी समाज के समक्ष मौजूदा चुनौती अपनी पहचान, जमीन, कानूनी अधिकार, भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज व रूढ़िवादी प्रथा बरकरार रखने की है. परंपराओं के साथ आधुनिक दौर में समन्वय स्थापित करना भी एक चुनौती है. उक्त बातें पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कही. वे आदिवासी दिवस पर उलगुलान फाउंडेशन द्वारा जोन्हाफॉल-सीताफॉल चौराहे पर स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.
सुदेश ने कहा कि संघर्ष के बल पर आदिवासी समाज को अपने अस्तित्व को बचाना व पहचान को स्थापित रखना होगा. कार्यक्रम में विधायक विकास मुंडा, जिप अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, पार्वती देवी, डॉ देवशरण भगत, डॉ संजय बसु, डोमन सिंह मुंडा, प्रमुख अनिता गाड़ी, उपप्रमुख बेबी यासमीन, जिप सदस्य गौतम कृष्णा साहू, वीणा देवी, वीणा मुंडा, रौशन मुंडा व संजय सिद्धार्थ उपस्थित थे. इस अवसर पर क्षेत्र के 150 ग्राम प्रधान, पाहन व मुंडा मानकी को सम्मानित किया गया. पांच सौ वृद्ध असहायों के बीच धोती व साड़ी का भी वितरण किया गया. अध्यक्षता राम सिंह मुंडा ने की. स्वागत सीताराम पातर ने किया. मौके पर जयपाल सिंह, सुनील सिंह, सीताराम साहू, सोहन बेक, विजय उरांव, राजू महली, धनेश्वर महतो, अमर सिंह मुंडा, सोमरा बेदिया, मो इरफान, धनंजय महतो, मो रिजवान, मनोज महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
दिल्ली में हुआ है प्रतिमा का निर्माण : उलगुलान फाउंडेशन द्वारा स्थापित धरती आबा बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का निर्माण दिल्ली में किया गया है. इसकी उंचाई नौ फीट है. नये अंदाज पर बनाये गये इस प्रतिमा के प्रारूप का अनावरण 14 नवंबर 2017 को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया था. इसी प्रारूप के आधार पर 150 फीट ऊंचे स्टेच्यू ऑफ उलगुलान का निर्माण बुंडू में कराया जायेगा.
चान्हो. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सभा में वक्ताओं ने आदिवासियों को अपने अधिकार, परंपरा, भाषा व संस्कृति को बचाये रखने का संकल्प लेने तथा एकजुटता बनाये रखने का आह्वान किया. मौके पर कांग्रेस के शिव उरांव, झाविमो के मंगलेश्वर उरांव, शिव उरांव, आदिवासी प्रार्थना सभा के मघी उरांव, मुखिया मंगरू उरांव, पंसस सोमन उरांव, रुक्मिणी भगत, बंधु उरांव, अजीत सिंह, मो गफ्फार सहित अन्य मौजूद थे. इधर मांडर में आदिवासी संगियार द्वारा संगोष्ठी की गयी. आदिवासी विकास परिषद मांडर शाखा ने प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान रेमिस एक्का, जुनस खलखो, पितरूस खलखो, विवियाना एक्का, तानिया किस्पोट्टा, सुशील मिंज, सुका उरांव, लछु उरांव, हरि करमाली, कार्तिक लोहरा आदि उपस्थित थे.
ओरमांझी. विश्व आदिवासी दिवस को लेकर पंचायत सचिवालय में जगमोहन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शिक्षा, नौकरी, व्यापार में भागीदारी सुनिश्चित करने, जल-जंगल व जमीन की रक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक में मुखिया वीणा देवी, मानकी राजेंद्र साही, रघुवीर मुंडा, जीवन मुंडा, दिलरंजन पाहन, जंगल महतो, आशा देवी, किरण देवी, राजकिशोर मुंडा उपस्थित थे.
नामकुम. नामकुम के सिदरौल में आयोजित सभा में आदिवासी एकता बनाये रखने की बात कही गयी. राज्य में पेसा कानून लागू करने, पारंपरिक व्यवस्था सुदृढ़ करने व जल, जंगल एवं जमीन के लिए संघर्ष तेज करने की बात भी कही गयी. वहीं रामपुर, सपारोम, खरसीदाग चौक में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पारंपरिक गीत-नृत्य भी प्रस्तुत किये गये. मौके पर नान्हे कच्छप, सुंदरी तिर्की, बिरीश मिंज, सीता लकड़ा, बेलस तिर्की, मुन्ना बड़ाइक, ओलिवा कच्छप, सोनी कुमारी, विनोद सिंह, दिलीप महतो, चामु बेक, विनोद लकड़ा, वचन बड़ाइक सहित अन्य मौजूद थे.
रातू. चितरकोटा छोटकाटोली में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम हुआ. समाजसेवी लाल धर्मराज नाथ शाहदेव उर्फ पिंकू लाल ने कहा कि आदिवासी समाज ने पूर्वजों की विरासत संभाल रखा है. समाज पर सरना माता का आशीर्वाद है. जरूरत है एकजुट होकर समाज के लिए काम करने की. मौके पर एतवा उरांव, सैयद अंसारी, लक्ष्मण खलखो, जामनी देवी, स्वाति देवी, शांति देवी, चुलता उरांव, प्रदीप खलखो, अब्बास अंसारी, सुशील खलखो, देवदत उरांव, पंचम सहित अन्य उपस्थित थे.
लापुंग. डाड़ी पंचायत सचिवालय में भाजपा नेता भोगेन सोरेन की अध्यक्षता में समारोह हुआ. विधायक गंगोत्री कुजूर ने आदिवासी दिवस व महिला सशक्तीकरण पर प्रकाश डाला. उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत डाड़ी की 50 महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. मौके पर प्रमुख सुशीला बरला व ग्रामीण गैस वितरक विनोद साहू सहित अन्य उपस्थित थे
कांके. संयुक्त आदिवासी संगठन के तत्वावधान में आदिवासी दिवस मनाया गया. मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी. बीएयू व सुंदर नगर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. सिदो-कान्हू सहित झारखंड के वीर सपूतों को याद किया गया. कार्यक्रम को विमल खेस, रंजीत टोप्पो, माणिक तिर्की ने संबोधित किया. मौके पर सुरेंद्र लिंडा, सुजीत कुजूर, अनिता गाड़ी, नवीन तिर्की, जेम्स एक्का, सोनू मुंडा, आकाश कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.
इटकी : हमारा अस्तित्व जल, जंगल व जमीन से जुड़ा : पद्मश्री सिमोन
भूमि अधिग्रहण कानून निरस्त करे सरकार : बिगा मिंज
इटकी : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बिगा मिंज ने कहा कि जिस तरह सीएनटी व एसपीटी एक्ट मामले में सरकार को झुकना पड़ा था, उसी तरह भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून को भी सरकार को निरस्त करना होगा. यहां के आदिवासियों को एक सूत्र में बंधने की जरूरत है. बाहरी तत्व हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरना कोड अविलंब लागू करने की मांग की. मांडर विस प्रभारी निसार अहमद ने कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून आदिवासी व मूलवासी के अधिकार व भावनाओं के खिलाफ है.
सभा को विशु उरांव , रोशन उरांव, सुकरा उरांव, मंगल केरकट्टा, सुषमा, मुश्ताक अहमद, मास्टर अली हसन, एनुल हक, अशफाक अहमद, इकबाल अहमद नईमी सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, मो अख्तर, भीमराम, संतोष उरांव, आसमा खातून, जितनी उरांव, प्रदीप कश्यप, अख्तर, इम्तियाज, तफज्जुल मंसूरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version