सरावगी बंधुओं की तीसरी कंपनी में भी थर्ड पार्टी गारंटर पश्चिम बंगाल का
कंपनी को कर्ज दिलाने के लिए प बंगाल के दो लोगों ने 10.6 करोड़ की जमीन गिरवी रखी कर्मचारी को भी कहीं कंपनी का निदेशक, तो कहीं गोदाम का मालिक बताया रांची : सरावगी बंधुओं को बैंक से कर्ज दिलाने के मामले में पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के लोग मेहरबान हैं. सरावगी बंधुओं […]
कंपनी को कर्ज दिलाने के लिए प बंगाल के दो लोगों ने 10.6 करोड़ की जमीन गिरवी रखी
कर्मचारी को भी कहीं कंपनी का निदेशक, तो कहीं गोदाम का मालिक बताया
रांची : सरावगी बंधुओं को बैंक से कर्ज दिलाने के मामले में पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के लोग मेहरबान हैं. सरावगी बंधुओं की सनबीम नामक कंपनी को कर्ज दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल के ही राजू गोपाल दत्ता और दीन बंंधु दत्ता ने अपनी 10.6 करोड़ की जमीन बैंक में गिरवी रख दी. जबकि इन लोगों के पास इसके अलावा और कोई संपत्ति नहीं है. सिर्फ इतना ही नहीं सीबीआइ जांच के दायरे में फंसे सरावगी बंधुओं ने अपने कर्मचारी को कहीं कंपनी का निदेशक, तो कहीं गोदाम का मालिक बताया.
सनबीम डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड भी जांच के दायरे में : सरावगी बंधुओं की सनबीम डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी भी सीबीआइ जांच के दायरे में है. इस कंपनी के पहले निदेशक थे, जो सरावगी बिल्डर के भी निदेशक हैं. सनबीम कंपनी का 1.85 लाख शेयर पहले सरावगी बिल्डर्स,1.49 लाख शेयर बद्री केदार उद्योग, 5.23 लाख शेयर ज्ञान प्रकाश सरावगी के पास और 1.49 लाख शेयर श्रीराम कॉमट्रेड के पास थी. इन शेयरों को बाद में अमित सरावगी और स्वाति सरावगी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया. कंपनी को 2014 में बैंक ऑफ इंडिया से 2.5 करोड़ रुपये का कर्ज मिला था. इसे बढ़ा कर बाद में 10 करोड़ रुपये कर दिया गया.
बैंक के दस्तावेज में इस कंपनी के कार्यालय का पता 311, आरआर टावर, तीसरा तला, रातू रोड दर्ज है. रेडिमेड कपड़े का थोक व्यापार करनेवाली इस कंपनी का गोदाम काली बालू स्ट्रीट, अपर बाजार दर्ज है. सरावगी बंधुओं की ग्लोबल ट्रेडर्स नामक कंपनी के गोदाम का पता भी काली बाबू स्ट्रीट, अपर बाजार दर्ज है. दस्तावेज में रमेश कुमार शर्मा को अपर बाजार स्थित इस गोदाम का मालिक बताया गया है. रमेश शर्मा ने सनबीम कंपनी को यह गोदाम किराये पर दिया है. रमेश शर्मा सरावगी बंधुओं के कॉमट्रेड प्राइवेट लिमिटेड में मामूली वेतन पानेवाला कर्मचारी है. यह कर्मचारी मेसर्स ग्लोबल ट्रेडर्स के लिए बैंक से लिये गये करोड़ों के कर्ज में गारंटर भी है.
सरावगी से न तो कोई पारिवारिक रिश्ता है, न ही व्यापारिक : गौरतलब है कि जिस सनबीम कंपनी को दी गयी कर्ज की रकम 2.5 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 10 करोड़ करने के लिए पश्चिम बंगाल के ऐसे लोगों ने अपनी संपत्ति गिरवी रखी है, जिनका ना तो सरावगी से कोई पारिवारिक रिश्ता है, न ही व्यापारिक.
इस कंपनी के लिए 24 परगना जिले के राजू गोपाल दत्ता और दीन बंधु दत्ता ने अपनी 10.66 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन गिरवी रखी है. पश्चिम बंगाल के ही मृणाल कांति सरदार ने सरावगी बंधुओं के ग्लोबल ट्रेडर्स के लिए अपनी 6.52 करोड़ की जमीन गिरवी रखी थी. इसी तरह बद्री केदार उद्योग के लिए भी गायत्री कात्याल, मौमिता कात्याल ने अपनी 14.12 करोड़ रुपये की जमीन बैंक में गिरवी रखी थी.
रांची व जमशेदपुर में एक हजार मेगावाट सौर ऊर्जा की संभावना