टंडवा में पहली बार पहुंची ट्रेन, उमड़ी लोगों की भीड़

टंडवा : गुरुवार को टंडवा के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. प्रखंड क्षेत्र में पहली बार रेल इंजन पहुंचा. टोरी शिवपुर में ट्रायल के दौरान पहली बार टंडवा थाना क्षेत्र के शिवपुर में रेल इंजन पहुंचा. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी़ मौके पर रेलवे के मुख्य अभियंता एसके सिंह उप मुख्य अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 2:57 AM

टंडवा : गुरुवार को टंडवा के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. प्रखंड क्षेत्र में पहली बार रेल इंजन पहुंचा. टोरी शिवपुर में ट्रायल के दौरान पहली बार टंडवा थाना क्षेत्र के शिवपुर में रेल इंजन पहुंचा. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी़ मौके पर रेलवे के मुख्य अभियंता एसके सिंह उप मुख्य अभियंता एल एल मीना व सहायक अभियंता श्री रत्नाकर मौजूद थे. बताया गया कि टोरी से लेकर शिवपुर तक बन रहे त्रिस्तरीय रेलवे लाइन की दूरी 46 किलोमीटर है. लातेहार के फुलबसिया तक एक माह पूर्व ट्रायल हुआ था.

फुलबसिया से टंडवा के शिवपुर तक 11 किलोमीटर का ट्रायल शुक्रवार को हुआ. ट्रायल पूरी तरह सफल रहा, जिस पर अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी. रेलवे लाइन का निर्माण 1600 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. वर्ष 2013 में निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली थी, जिसके बाद विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य को आगे बढ़ाया. बताया गया कि फिलहाल उक्त रेलवे लाइन का उपयोग कोयला ढुलाई को लेकर किया जायेगा. पर्यावरण व वन मंत्रालय से क्लियरेंस मिलने के बाद यात्री वाहनों का परिचालन शुरू हो सकता है. बताया गया कि इंफ्रास्ट्रक्चर त्रिस्तरीय रेलवे लाइन को लेकर किया गया है, फिलहाल एक लाइन बन कर तैयार है. दूसरी लाइन का टेंडर हो चुका है, जल्द चालू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version