अल्पसंख्यक वित्त निगम दे रहा है ऋण 20 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि

रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के सहयोग से सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है़ अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य व स्वयं सहायता समूहों को ऋण मिलेगा. इसके लिए 20 अगस्त तक निगम कार्यालय (झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 3:10 AM

रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के सहयोग से सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है़ अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य व स्वयं सहायता समूहों को ऋण मिलेगा. इसके लिए 20 अगस्त तक निगम कार्यालय (झारखंड राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, प्रथम तल्ला, कल्याण कांप्लेक्स, बलिहार रोड, मोरहाबादी, रांची) के पते पर आवेदन दिया जा सकता है. यह जानकारी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी व गुरुदेव सिंह राजा और सदस्य नुसरत जहां ने समाहरणालय में दी़

उन्होंने बताया कि दस लाख रुपये तक सावधि ऋण पांच वर्षों के लिए छह प्रतिशत वार्षिक. लघु वित्तपोषण योजना (अल्पसंख्यक स्वयं सहायता समूह के लिए) के तहत एक लाख रुपये तक प्रति सदस्य की दर से, पांच लाख रुपये तक प्रति समूह, तीन वर्षों के लिए सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण मिलेगा. इससे अधिक व 2,50,000 रुपये तक की योजना के लिए एक गारंटर (सरकारी, अर्द्ध सरकारी, बैंक, सरकार के अधीन बीमाकर्मी, जिसकी पांच वर्ष की सेवा बची हो) अथवा उतनी राशि की विक्रयशील चल-अचल संपत्ति के रूप में देना जरूरी है़
वहीं, 2,50,000 से अधिक की योजना के लिए दो गारंटर (सरकारी, अर्द्ध सरकारी, बैंक, सरकार के अधीन बीमाकर्मी, जिसकी पांच वर्ष की सेवा बची हो) अथवा उतनी राशि की विक्रयशील चल-अचल संपत्ति के रूप में देना होगा़ आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए़ आवेदक की पारिवारिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 98,000 और शहरी क्षेत्र में 1,20,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए़ आवेदन पत्र का प्रारूप www.jtdsjharkhand.org- >vacancies से डाउनलोड किया जा सकता है.
पर्व-त्योहारों के मद्देनजर प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों ने पर्व-त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारी और नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये़ सदस्यों ने बताया कि रांची जिले में सभी पर्व-त्योहार अमन के माहौल में हों, इसके लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए़
थाना व गांव स्तर तक लोगों के साथ बैठकें की जाये़ं फेसबुक व वाट्सप जैसी सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाये और आम लोग भी इसके प्रति सचेत रहे़ं यदि कोई कानून तोड़ता है, तो लोग उसे खुद सजा देने का प्रयास न करें, ब्लकि ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले करे़ं ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी ने तैयारियों की जानकारी दी़

Next Article

Exit mobile version