कुलदीप उवि के चार छात्र लापता, परिजन परेशान
पुलिस ने दोस्तों से की पूछताछ, तो गया घूमने जाने की मिली जानकारी रांची : कुलदीप हाइ स्कूल के छठी क्लास के चार छात्र अविनाश, आयुष, आकाश मुंडा और आकाश लकड़ा लापता हो गये हैं. मामले में परिजनों ने शुक्रवार को अरगोड़ा थाना में उनके लापता होने को लेकर सनहा दर्ज कराया है. चारों छात्र […]
पुलिस ने दोस्तों से की पूछताछ, तो गया घूमने जाने की मिली जानकारी
रांची : कुलदीप हाइ स्कूल के छठी क्लास के चार छात्र अविनाश, आयुष, आकाश मुंडा और आकाश लकड़ा लापता हो गये हैं. मामले में परिजनों ने शुक्रवार को अरगोड़ा थाना में उनके लापता होने को लेकर सनहा दर्ज कराया है. चारों छात्र एक दूसरे से परिचित हैं और दोस्त भी हैं. अरगोड़ा थाना की पुलिस ने स्कूल के दूसरे छात्रों से उनके बारे में पूछताछ की़ पुलिस को पता चला कि चारों छात्र गया घूमने जाने के लिए पहले से योजना तैयार कर रहे थे. चारों ने कुछ अन्य छात्रों को भी साथ चलने को कहा था.
अब पुलिस को आशंका है कि चारों छात्र एक साथ गया गये होंगे. रांची पुलिस ने गया के पुलिस अधिकारियों से भी बच्चों को बरामद करने में सहयोग करने का अनुरोध किया है. चारों छात्र जब गुरुवार की रात तक घर नहीं पहुंचे, तब परिजन उनकी तलाश करने लगे. पर वे नहीं मिले़ अंत में परिजनों ने शुक्रवार को घटना की जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी.