प्रेमिका को फोटो दिखा करता था ब्लैकमेल तब दूसरे प्रेमी के साथ मिल करवा दी हत्या

खुलासा. प्रेमिका ने पहले प्रेमी को बुलाया था मिलने के लिए खूंटी रांची : पुलिस की टीम ने धुर्वा सेक्टर चार निवासी अभय अंशुमन की हत्या में शामिल होने के आरोप में प्रेमिका स्नेहा तिडू, मास्टरमाइंड सागर लाल सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोली भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

खुलासा. प्रेमिका ने पहले प्रेमी को बुलाया था मिलने के लिए खूंटी

रांची : पुलिस की टीम ने धुर्वा सेक्टर चार निवासी अभय अंशुमन की हत्या में शामिल होने के आरोप में प्रेमिका स्नेहा तिडू, मास्टरमाइंड सागर लाल सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और गोली भी बरामद की है. हत्याकांड में शामिल बुधराम फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. स्नेहा तिडू का प्रेम प्रसंग पहले से सागर लाल और अभय अंशुमन के साथ रहा था. यह जानकारी शुक्रवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी अनीश गुप्ता ने दी. उनके साथ सिटी एसपी अमन कुमार व हटिया डीएसपी विकास पांडेय भी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि पूर्व में अभय अंशुमन गोवा घुमाने के लिए स्नेहा को साथ ले गया था. जिसके कुछ फोटोग्राफ अभय के पास थे. उन्हीं फोटो को दिखा कर वह युवती को ब्लैकमेल किया करता था. तब इस बात की जानकारी उसने अपने दूसरे प्रेमी सागर लाल को दी. इसके बाद सागर ने बदला लेने के लिए अभय अंशुमन की हत्या की योजना तैयार की. उसने अभय की हत्या के लिए आरोपियों को सुपारी के रूप में एक लाख देने का वादा किया. फिर एडवांस के रूप में 38 हजार रुपये दिये.
तैयार योजना के अनुसार बेंगलुरु में रहते हुए स्नेहा ने अभय को फोन कर मिलने के लिए 29 जुलाई को खूंटी बुलाया. अभय के खूंटी पहुंचने पर जब उसकी मुलाकात युवती से नहीं हुई. तब इसी बीच सागर ने उससे बात की. सागर को जब अभय के लोकेशन का पता चल गया, तब वहां बाइक से बुधराम व जीदन पूर्ति पहुंचे. दोनों ने हथियार के बल पर उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया. फिर अपने साथ साइको जंगल ले जाकर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को नदी के किनारे फेंक कर सिर को पत्थर से कूच दिया.
एसएसपी ने बताया कि हथियार आरोपियों को फैसल अहमद ने दिये थे. आरोपियों ने अभय की हत्या 29 जून को ही कर दी थी. नईम और शब्बीर का खूंटी में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. वे खूंटी पुलिस की नजर में पहले से फरार चल रहे थे. घटना के बाद नईम बाइक लेकर तुपुदाना आया और छोड़ कर चला गया. स्नेहा बेंगलुरु में नर्सिंग का ट्रेनिंग कर रही है जबकि सागर लाल की खूंटी में कपड़े की दुकान है. स्नेहा को छोड़ अन्य आरोपियों को तुपुदाना ओपी क्षेत्र से हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. खूंटी से बरामद शव की पहचान अभय के जीजा ने अभय के रूप में की है. लेकिन शव काफी क्षतिग्रस्त है. इसलिए उसके डीएनए का मिलान उसके परिजनों से किया जायेगा. अभय के अपहरण को लेकर तुपुदाना ओपी में एक अगस्त को केस दर्ज हुआ था.
हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में प्रेमिका सहित आठ आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी का नाम और पता
आजाद रोड खूंटी निवासी सद्दाम अंसारी उर्फ बिट्टू, मणिटोला निवासी फैसल अहमद, अड़की निवासी जीदन पूर्ति, चौधरी मुहल्ला खूंटी निवासी कृष्णा उर्फ चटपू सिंह, आजाद रोड खूंटी निवासी सागर लाल, मेला टांड़ खूंटी निवासी मो शब्बीर व मो इनम अंसारी और खूंटी निवासी स्नेहा तिडृू.
बरामद हथियार और सामान
7.62 एमएम की एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 24 गोली और एक पल्सर बाइक जिस पर बस का नंबर अंकित है.
पुलिस ने बरती लापरवाही, वरना पहले ही पकड़ लिये जाते आरोपी
अभय अंशुमन सेक्टर चार में अपने जीजा के घर रहकर पढ़ाई करता था. वह 29 जुलाई को बाइक लेकर खूंटी के लिए निकला था. जब वह नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस उसके बारे में कुछ पता नहीं लगा सकी. अभय की बाइक दूसरे दिन तुपुदाना ओपी क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद की गयी. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस ने डॉग स्कवॉयड को जांच के लिए नहीं बुलाया.
पुलिस यही समझती रही कि अभय कहीं चला गया होगा. पुलिस को इस बात की आशंका थी कि अभय स्नेहा से मिलने बेंगलुरु चला गया होगा. पुलिस परिजनों से उसे तलाश करने और सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने के लिए कहती रही. पुलिस ने पूर्व में सागर लाल सहित अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन तब पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य एकत्र नहीं कर पायी और उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया. जब मामले की जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता को मिली, तब उन्होंने तुपुदाना ओपी प्रभारी को बुला कर मामले में त्वरित जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. तब जाकर तुपुदाना की पुलिस सक्रिय हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >