गुमलाः पीट- पीट कर बच्ची की हत्या
गुमला (झारखंड)- झारखंड के गुमला जिले में आज किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीट पीट कर एक छह वर्षीय लड़की को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से गुस्साये गांव वालों ने विरोध में सिमडेगा-रांची सड़क को जाम कर दिया. सूत्रों ने बताया कि आज शाम कमदारा पुलिस थाने के अंतर्गत क्षेत्र में स्थित एक […]
गुमला (झारखंड)- झारखंड के गुमला जिले में आज किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीट पीट कर एक छह वर्षीय लड़की को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से गुस्साये गांव वालों ने विरोध में सिमडेगा-रांची सड़क को जाम कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि आज शाम कमदारा पुलिस थाने के अंतर्गत क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के पीछे धान के खेत में एक लड़की का शव मिला, जिसका सर पत्थर से कुचला हुआ था.पुलिस ने कहा कि लड़की शुक्रवार से घर नहीं लौटी थी. उसके पिता ने कल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
इस नृशंस हत्या के विरोध में गांव वालों ने सिमडेगा-रांची सड़क मार्ग को शाम पांच बजे तक बंद कर रखा था. पुलिस ने कुछ ही दिन पहले जामतारा से दो और रांची जिले से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया था. पुलिस ने इसे बलात्कार और हत्या का मामला करार दिया था. डोरंडा में हुई छोटी सी बच्ची की हत्या के विरोध में रांची शहर कल बंद रहा था.