रांची : डोरंडा चौक से रांची रेलवे स्टेशन तक एक और सड़क को मंजूरी

रांची : डोरंडा से रांची रेलवे स्टेशन तक एक अौर सड़क बनेगी. यह रोड मुख्य सड़क का विकल्प रहेगा. डोरंडा चौक से यह सड़क रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच तक जायेगी. मुख्य मार्ग पर यातायात का भार कम करने अौर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:01 AM
रांची : डोरंडा से रांची रेलवे स्टेशन तक एक अौर सड़क बनेगी. यह रोड मुख्य सड़क का विकल्प रहेगा. डोरंडा चौक से यह सड़क रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच तक जायेगी. मुख्य मार्ग पर यातायात का भार कम करने अौर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.
पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने अपनी सहमति दे दी है. जिला प्रशासन शीघ्र ही जमीन का अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू करेगा. उपायुक्त राय महिमापत रे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. उपायुक्त ने जमीन अधिग्रहण से पूर्व प्रभावित लोगों के साथ ग्रामसभा करने की स्वीकृति प्रदान की है. यह ग्रामसभा 17 और 18 अगस्त को होगी.
डेढ़ किलोमीटर लंबे इस पथ के लिए अरगोड़ा अंचल के कुसई और शहर अंचल के सिरम मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. 17 अगस्त को कुसई के सामुदायिक भवन में दिन के 11 बजे व सिरम सामुदायिक भवन में 18 अगस्त को 11 बजे ग्रामसभा होगी. इधर, रेलवे ने रांची स्टेशन का विस्तार करने की योजना बनायी है. इसके तहत एक और टर्मिनल भवन रेलवे बना रहा है. यह भवन प्लेटफॉर्म संख्या पांच के पास बनेगा. इसके लिए रेलवे ने टेंडर भी जारी कर दिया है.
इस टर्मिनल भवन में टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल सहित अन्य यात्री सुविधाएं रहेंगी. टर्मिनल भवन के बाहर प्रवेश और निकास द्वार भी होंगे. नया पथ इसी भवन के लिए बन रहा है, ताकि लोगों को दूसरे छोर से आने-जाने का विकल्प मिल सके. कैबिनेट की ओर से पहले ही इस सड़क के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. टर्मिनल भवन के बाहर पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version