घाटोटांड़ : चरही से टीपीसी का सदस्य गिरफ्तार

लेवी वसूलने के आरोप में मो हसन को पीपरा गांव से पकड़ा गया लेवी वसूलने के आरोप में टीपीसी का सक्रिय सदस्य मो हसन को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने चरही थाना क्षेत्र के पीपरा गांव से गिरफ्तार किया. डीएसपी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 30 सितंबर 2016 को कांटा घर पर हुए हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:14 AM
लेवी वसूलने के आरोप में मो हसन को पीपरा गांव से पकड़ा गया
लेवी वसूलने के आरोप में टीपीसी का सक्रिय सदस्य मो हसन को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने चरही थाना क्षेत्र के पीपरा गांव से गिरफ्तार किया. डीएसपी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 30 सितंबर 2016 को कांटा घर पर हुए हमले में मो हसन, मुकेश गंझू और बबलू गंझू शामिल था.
लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के एक सप्ताह पूर्व भी हसन ने झारखंड कांटा घर से लेवी वसूलने के लिए तोड़फोड़ किया था. दो साल पहले कुजू में गांजा के साथ भी पकड़ा गया था. पुलिस को विभिन्न उग्रवादी कांडों में उसकी तलाश थी. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनशाही में शनिवार की शाम 4 बजे गोली मारकर वृद्ध की हत्या कर दी गयी. जबकि गोली लगने से एक अधेड़ घायल हो गया. वारदात के बाद गोली मारने वाले बाइक पर सवार हो सकरीगली की तरफ फरार हो गये. जानकारी के अनुसार मदनशाही रेल फाटक के समीप स्थित कपड़े की दुकान पर मामूली विवाद के बाद गोलीबारी की घटना हुई.
इसमें एक गोली दुकान मालिक मो इस्राफिल अंसारी (70) के सीने पर लगी. वहीं दूसरी गोली दुकानदार मो. मेहरुद्दीन के दाहिने हाथ में लगी. घायल मेहरुद्दीन को इलाज के लिये परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में इस्राफिल की मौत हो गई. मृतक के पुत्र सद्दाम ने बताया कि मदनशाही निवासी पप्पू अंसारी बिना पैसा दिये मो. मेहरुद्दीन की दुकान से छाता लेकर जा रहा था. मो मेहरुद्दीन ने पैसा मांगा तो पप्पू अंसारी गाली-गलौज और मारपीट करने लगा.
इस बीच मो. इस्राफिल ने झगड़ा रोकने की कोशिश की. इसके बाद पप्पू अंसारी वहां से चला गया. थोड़ी देर के बाद ही पप्पू अंसारी अपने एक साथी के बाइक पर सवार होकर आया और दुकानदार पर गोली चला दी.
इस बीच बचने के लिये दुकानदार मो. मेहरुद्दीन दुकान मालिक के घर की तरफ भागे. इतने में पप्पू अंसारी ने दूसरी गोली चला दी, जो मौके पर मौजूद मो. इस्राफिल के सीने में जा कर लगी. पप्पू अंसारी तीसरी गोली हवा में चलाते हुए बाइक पर सवार हो अपने साथी के साथ सकरीगली की तरफ भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version