रांची. शहर में चिकनगुनिया एवं डेंगू की रोकथाम को लेकर शनिवार को निगम सभागार में रांची नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग व लायंस क्लब की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की साग्या सिंह ने निगम के सुपरवाइजरों को बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छर कहां पनपते हैं व इनकी पहचान आप किस प्रकार से कर सकते हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन क्षेत्रों के लोगों में डेंगू व चिकनगुनिया के लक्षण पाये गये हैं, उन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान मच्छरों के प्रजनन के संभावित स्त्रोतों को नष्ट किया जायेगा. बैठक में यह तय किया गया कि 12 अगस्त को इस अभियान का शुभारंभ करबला चौक से प्रात: आठ बजे किया जायेगा. बैठक में उप नगर आयुक्त संजय कुमार, मंजू प्रसाद सहित सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे.
रांची : सभी वार्डों में सफाई अभियान शुरू करने की मांग
रांची : रांची नगर निगम के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पार्षद अरुण कुमार झा के नेतृत्व में उप नगर आयुक्त संजय कुमार से मिला. पार्षदों ने हिंदपीढ़ी की तर्ज पर शहर के सभी 53 वार्डों में सफाई अभियान शुरू कराने की मांग की.
साथ ही सभी वार्ड कार्यालयों में सफाई से संबंधित सभी सामान, ब्लीचिंग पाउडर, मच्छर मारने की दवा,फाॅगिंग व बरसात तक स्पेशल कुली को रखने की मांग की. जलजमाव वाले स्थानों को मोरम या अन्य सामग्री से भरने की मांग की. उप नगर आयुक्त ने कहा कि 24 घंटे के अंदर वार्ड कार्यालयों में जरूरत के सारे सामान उपलब्ध करा दिये जायेंगे.