झारखंड : जन्माष्टमी पर एक और दो सितंबर को रांची में गूंजेगा गोविंदा आला रे, आला…
रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की तरफ से अलबर्ट एक्का चौक पर एक और दो सितंबर को सातवीं दही हांडी प्रतियोगिया आयोजित की जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत एक सितंबर को होगी. दो सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा. यह भी पढ़ […]
रांची : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति की तरफ से अलबर्ट एक्का चौक पर एक और दो सितंबर को सातवीं दही हांडी प्रतियोगिया आयोजित की जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत एक सितंबर को होगी. दो सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ लें : बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ आज रांची में
विजेता पुरुष गोविंदाओं को 71 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा. दूसरी टीम को 31 हजार और तीसरी टीम को 21 हजार रुपये की राशि दी जायेगी. महिला विजेता टीम को 41 हजार रुपये दिये जायेंगे. माहेश्वरी धर्मशाला में मीडिया से बातचीत के क्रम में श्री सेठ ने कहा कि महिला टीम के दूसरे विजेता को 21 हजार रुपये दिये जायेंगे. इस बार विजेता टीम को स्व शरद पोद्दार स्मृति शील्ड भी दिया जायेगा.
25 अगस्त तक जमा कर दें आवेदन
प्रतिभागी टीमों को 2100 रुपये के शुल्क के साथ 25 अगस्त तक अावेदन देना होगा. एक टीम में गोविंदाओं की अधिकतम संख्या 30 और न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है. दही हांडी प्रतियोगिता के लिए 20 फीट की ऊंचाई तय है. महिला टीम के लिए यह ऊंचाई 15 फीट तय की गयी है.
सभी विजेता टीमों को मुख्यमंत्री रघुवर दास सम्मानित करेंगे. समिति के संरक्षक अजय मारू ने बताया कि सभी आवेदन केडिया साइकिल स्टोर, होटल राज पैलेस में जमा कराना है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर तीन एलइडी स्क्रीन लगायी जा रही है.
एक दिन पहले 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बाल गोपाल प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता के पहले तीन विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए पूनम आनंद और राजश्री प्रसाद को संयोजिका बनाया गया है. उन्होंने कहा कि एक सितंबर को भजन संध्या और कृष्ण लीला तथा रास लीला का मंचन भी होगा.
भजन संध्या में अयोध्या से सूफी रितुराज, कानपुर से पुनीत जेठली पागल, इलाहाबाद से जूली सिंह की टीम आ रही है. मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कोषाध्यक्ष राम बांगड़, महासचिव मुकेश काबरा और मीडिया प्रभारी कंवलजीत सिंह शंटी मौजूद थे.