रांची : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 18 से नयी दिल्ली में
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की बैठक 18 व 19 अगस्त को दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में होगी. इसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की जायेगी. बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिये जा सकते हैं. 18 अगस्त को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसमें प्रदेश प्रभारी, […]
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की बैठक 18 व 19 अगस्त को दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में होगी. इसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की जायेगी. बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिये जा सकते हैं. 18 अगस्त को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसमें प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. 19 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे.
झारखंड से मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत कार्यसमिति के अन्य सदस्य हिस्सा लेंगे. पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. अब तक हर तीन माह पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होती रही है, लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के देशव्यापी दौरों के चलते इसमें देरी देखी जा रही है. वर्तमान कार्यसमिति बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि 2019 आम चुनावों की तैयारियों की रणनीति इसमें तय की जायेगी. इसके साथ ही उन तीन राज्यों की रणनीति पर भी चर्चा होगी, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं.
हजारीबाग में प्रस्तावित है बैठक : झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अगस्त के अंतिम सप्ताह में हजारीबाग में प्रस्तावित है. 26 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण कार्यसमिति की तिथि में एक दो दिनों का बदलाव किया जा सकता है.