रांची : पांच हजार से अधिक प्राथमिक व माध्यमिक सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि सरकार का यह फैसला असंवैधानिक एवं जनविरोधी है. सरकार गरीबों एवं आदिवासियों को शिक्षा से वंचित करने कि साजिश कर रही है.
झारखंड की भौगोलिक विभिन्नताओं के कारण एक गांव से दूसरे गांव में जाना भी काफी मुश्किल है. ऐसी स्थिति में स्कूलों को बेहतर बनाने एवं शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के स्थान पर अपने जिम्मेदारियों से भागने एवं निकम्मेपन को छिपाने के लिए सरकार अनैतिक एवं जनविरोधी फैसले ले रही है.
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव परवेज सहजाद, यास्मिन लाल, रेणुका तिवारी, जाबिर हुसैन, अमिता लाल, दीपक रूपक, सूरज कुमार, नसीम आलम, संतोष विश्वकर्मा, अंजन वर्मा, संचारी सरकार, नागेंद्र तिवारी, मनोज बेदिया, शहनवाज अहमद, विनोद कुमार राय समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.