रांची़ : विलय के बाद शिक्षकों को गृह प्रखंड में ही करें पदस्थापित : शिक्षक संघ

रांची़ : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय विलय के बाद शिक्षकों के इकाई पुनर्गठन को लेकर रांची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ की ओर से उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालयों के विलय के बाद पदस्थापित शिक्षकों को पारा शिक्षक एवं सरकारी शिक्षक में भेद किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 9:15 AM
रांची़ : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय विलय के बाद शिक्षकों के इकाई पुनर्गठन को लेकर रांची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ की ओर से उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालयों के विलय के बाद पदस्थापित शिक्षकों को पारा शिक्षक एवं सरकारी शिक्षक में भेद किये बिना वर्तमान विद्यालय में योगदान की तिथि को वरीयता का आधार बनाते हुए दोनों कोटि के शिक्षकों का पदस्थापन किया जाये. शिक्षकों को यथासंभव गृह प्रखंड में पदस्थापित किया जाये. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पद शिक्षकों के इकाई पुनर्गठन से अलग रखा जाये. प्रधानाध्यापक की इकाई पर एक अतिरिक्त शिक्षक को पदस्थापित किया जाये.
एक मध्य विद्यालय में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप विज्ञान, कला व सामाजिक विज्ञान के कम से कम एक शिक्षक को पदस्थापित किया जाये. ज्ञापन सौंपनेवालों में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद व रांची जिला के महासचिव कृष्णा शर्मा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version