रांची : परमशक्ति के आगे विनती करना ही अरदास: जेवेंदर

गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार के दूसरे दिन रविवार को गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया. इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं साथियों ने शबद कीर्तन किया. गुरुद्वारा के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 9:16 AM
गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित महान कीर्तन दरबार के दूसरे दिन रविवार को गुरुद्वारा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया. इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल एवं साथियों ने शबद कीर्तन किया. गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेंदर सिंह जी ने कहा कि अरदास का सामान्य अर्थ परमशक्ति के आगे विनती करने से है. सिख धर्म की प्रथाओं में अरदास का एक मानक रूप है.
यह किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को आरंभ करने से पहले या करने के बाद किया जाता है. इस मौके पर रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने तेरा थान सुहावा, तेरा रूप सुहावा तेरे भगत सोहे दरबारे… एवं कंठे माला जिहवा राम राम… जैसे शबद गायन कर भक्तों को निहाल किया. वहीं भाई चमनजीत सिंह जी लाल ने भी शबद गायन किया. अानंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा व प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति हुई. इसके बाद गुरु का अटूट लंगर चला.
इसके साथ ही दो दिवसीय समागम का समापन हो गया. मंच संचालन गुरु घर के मुख्य सेवक मनीष मिढ़ा ने किया. सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने भाई चमनजीत सिंह एवं साथियों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया .
शिविर में 81 लोगों ने किया रक्तदान : गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा परिसर में लगाये गये रक्तदान शिविर में 13 महिला समेत कुल 81 लोगों ने रक्तदान किया.

Next Article

Exit mobile version