रांची : कर्बला चौक के आसपास के 78 घरों में जमा पानी में डेंगू का लार्वा
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने 233 घरों समेत 469 जगहों से लिया सैंपल रांची : डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को कर्बला चौक के आसपास के इलाकों में डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाया गया. इस दौरान 233 घरों समेत कुल 469 जगहों […]
नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने 233 घरों समेत 469 जगहों से लिया सैंपल
रांची : डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को कर्बला चौक के आसपास के इलाकों में डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाया गया. इस दौरान 233 घरों समेत कुल 469 जगहों से पानी के सैंपल लिये गये. जांच के दौरान 78 घरों समेत 103 जगहों के पानी में डेंगू के लार्वा मिले हैं.
घरों में डेंगू के लार्वा पाये जाने के बाद निगम के टीम ने एक-एक घरों में घुस कर लोगों से अपील की कि वे अपने घर के अंदर में किसी भी बरतन में लंबे समय तक पानी को स्टोर करके न रखें. इसके अलावा घर के आसपास अगर कहीं पर पानी जमा है, तो उसे हटा दें. इधर, करबला चौक में डेंगू का इतने अधिक लार्वा पाये जाने पर निगम ने 15 टीमों का गठन किया है. ये टीमें प्रभावित इलाके में घर में जा कर लोगों को डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बतायेंगी.
आज से हिंदपीढ़ी में चलेगा डोर टू डोर अभियान : रांची नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें सोमवार को हिंदपीढ़ी में डोर टू डोर सर्वे करेंगी. प्रत्येक टीम में चार सफाई कर्मी, एक सुपरवाइजर, एक इंफोर्समेंट ऑफिसर, होमगार्ड के दो जवान तथा स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी रहेंगे.
यह टीम लोगों के घर-घर जाकर पुरानी बाल्टी, बरतन, टायर इत्यादि की जांच करेगी. इसमें मच्छरों के लार्वा पनप सकते हैं. निगम की टीम द्वारा इस दौरान घर के बाहर के साथ-साथ घर के भीतर भी सफाई की जायेगी. लार्वा जांच अभियान में साग्या सिंह, डॉ मंजू प्रसाद, राजकुमारी विद्योतमा सहित सिटी मैनेजर संदीप कुमार, सौरभ वर्मा आदि उपस्थित थे.
चार सिटी मैनेजर के नेतृत्व में चलेगा अभियान : नगर आयुक्त द्वारा नयी टीम गठित किये जाने के बाद सोमवार का यह अभियान निगम के चार सिटी मैनेजरों के नेतृत्व में चलेगा. इस टीम में सिटी मैनेजर संदीप कुमार, सौरभ वर्मा, अंबुज कुमार सिंह व मृत्युंजय पांडेय करेंगे.