नामकुम : कार ने बाइक में ठोकर मारी, तीन घायल

नामकुम : थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित भुसूर के समीप सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार लाली निवासी तीरथनाथ महतो, पुरोहित महतो व पतराटोली निवासी मंगरू नामक युवक बाइक जेएच01सीएस-8491 से रिंग रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:28 AM
नामकुम : थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित भुसूर के समीप सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार लाली निवासी तीरथनाथ महतो, पुरोहित महतो व पतराटोली निवासी मंगरू नामक युवक बाइक जेएच01सीएस-8491 से रिंग रोड की तरफ जा रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रही कार जेएच01 बीडब्ल्यू-1448 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक सड़क पर गिर गये. पुलिस ने तीनों को रिम्स भिजवाया. तीरथनाथ महतो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इधर बेहतर चिकित्सा के लिए तीरथनाथ को मेडिका में रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version