रांची : सितंबर तक विवि शिक्षकों को सातवें वेतनमान देने की अनुशंसा होगी

रांची : राज्य के विकास आयुक्त डीके तिवारी ने कहा है कि विवि शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की अनुशंसा सरकार द्वारा गठित समिति इस वर्ष सितंबर माह तक कर देगी. डॉ तिवारी ने यह आश्वासन उनसे मिलने गये फुटाज के प्रतिनिधिमंडल को दी. फुटाज की अोर से अध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय, महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:29 AM
रांची : राज्य के विकास आयुक्त डीके तिवारी ने कहा है कि विवि शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की अनुशंसा सरकार द्वारा गठित समिति इस वर्ष सितंबर माह तक कर देगी. डॉ तिवारी ने यह आश्वासन उनसे मिलने गये फुटाज के प्रतिनिधिमंडल को दी.
फुटाज की अोर से अध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय, महासचिव डॉ एलके कुंदन, डॉ राजकुमार, डॉ विनोद नारायण, डॉ मनोज कुमार, डॉ समीरा सिन्हा, डॉ लाहा ने विकास आयुक्त से कहा कि सातवें वेतनमान से जुड़ी सभी अनुशंसा को पूर्ण रूप से लागू किया जाये. छठे वेतनमान में सभी श्रेणी के शिक्षकों के लिए परिवहन भत्ता देने का प्रावधान था.
इसके अलावा पांचवें वेतनमान में नगर क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान था, लेकिन कुछ नहीं मिला. शिक्षकों ने सातवें वेतनमान में सुझाये गये इंट्री प्वाइंट को आधार बना कर सुनिश्चित कराने की मांग की. तीन अतिरिक्त वेतनवृद्धि पीएचडी डिग्रीधारी व एमफिल के शिक्षकों को देने की मांग की. शिक्षकों को विकास आयुक्त ने सभी विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version