रांची :डीएसपीएमयू : सात विषयों में 100 सीटें बढ़ीं

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि जिन विभागों में अधिक आवेदन आये हैं, वहां सीटें बढ़ा दी जाये. इसमें सात विषयों में स्नातक और पीजी के कुल 100 सीटें बढ़ायी गयी हैं. इसके अलावा ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:29 AM
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ एसएन मुंडा ने सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ बैठक की. इसमें निर्णय लिया गया कि जिन विभागों में अधिक आवेदन आये हैं, वहां सीटें बढ़ा दी जाये.
इसमें सात विषयों में स्नातक और पीजी के कुल 100 सीटें बढ़ायी गयी हैं. इसके अलावा ये भी निर्णय लिया गया कि आदिम जनजाति के विद्यार्थियों को नामांकन में निर्धारित छूट दी जायेगी. वहीं, विभागों के अध्यक्ष को अपने-अपने विभाग में समय से नामांकन लेने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी सहित सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद थे.
इन विषयों में बढ़ी सीटें
विषय यूजी पीजी
जूलॉजी 10 10
फिजिक्स 10 10
पोलिटिकल साइंस 20 00
एमसीए 10 00
आइटी 10 00
फिलॉसफी 00 20

Next Article

Exit mobile version