रांची : दस सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों ने अनशन समाप्त किया

रांची : झारखंड राज्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ रांची प्रक्षेत्र के तत्वावधान में दस सूत्री मांग के समर्थन में चार कर्मचारी सोमवार से अनशन पर बैठ गये. इनमें विजय कुमार शर्मा, श्रीधर पांडे, बुधराम उरांव व बिंदेश्वर भगत शामिल हैं. अामरण अनशन को एनएसयूआइ, झारखंड अभिभावक मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व जेएमएम ने समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:30 AM
रांची : झारखंड राज्य विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ रांची प्रक्षेत्र के तत्वावधान में दस सूत्री मांग के समर्थन में चार कर्मचारी सोमवार से अनशन पर बैठ गये. इनमें विजय कुमार शर्मा, श्रीधर पांडे, बुधराम उरांव व बिंदेश्वर भगत शामिल हैं. अामरण अनशन को एनएसयूआइ, झारखंड अभिभावक मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व जेएमएम ने समर्थन दिया.
संघ के महामंत्री सुदर्शन पांडे का कहना था कि यदि इनकी मांग चौबीस घंटे में पूरी नहीं हुई, तो पूरे प्रांत के महाविद्यालय बंद करने पर विवश होना पड़ेगा. अनशन पर बैठे कर्मचारियों की सात सूत्री मांगों में पांचवां व छठा वेतनमान से वंचित कर्मचारियों का सरकार द्वारा अविलंब वेतन निर्धारण कराया जाये. विनोबा भावे विवि के अनुरूप एसीपी व एमएसीपी लागू किया जाये. पांचवें वेतमान की बकाया राशि का भुगतान सहित अन्य मांगें शामिल हैं.
जूस पिलाकर प्रोवीसी ने अनशन तुड़वाया
रांची विवि मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठे चार कर्मचारियों का अनशन रांची विवि की प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमारी ने शाम को जूस पिलाकर तुड़वाया.
उन्हें कहा गया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रति कुलपति के ऑफिस में उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी व नवीन चंचल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version