रांची : विधायक ने दी गवाही
रांची : एसीबी के विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार नंबर दो की अदालत में महगामा विधायक अशोक भगत उर्फ अशोक कुमार ने सोमवार को गवाही दी. उन्होंने बताया कि हजारीबाग गोला निवासी शंकर अग्रवाल अौर दिल्ली के सतीश चौधरी ने उन्हें पैसे देकर स्टिंग कर फंसाने की कोशिश की. शक होने पर उन्होंने दोनों को पकड़कर […]
रांची : एसीबी के विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार नंबर दो की अदालत में महगामा विधायक अशोक भगत उर्फ अशोक कुमार ने सोमवार को गवाही दी.
उन्होंने बताया कि हजारीबाग गोला निवासी शंकर अग्रवाल अौर दिल्ली के सतीश चौधरी ने उन्हें पैसे देकर स्टिंग कर फंसाने की कोशिश की. शक होने पर उन्होंने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. साथ ही मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
एसीबी के विशेष लोक अभियोजक एके गुप्ता ने बताया कि इस मामले में विधायक ने वर्ष 2006 में जगन्नाथपुर थाना में कांड संख्या 232/06 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. निगरानी (एसीबी) में यह स्पेशल कांड संख्या 10/2007 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
दोनों व्यक्तियों ने किसी योजना से संबंधित आवेदन विधायक को सौंपा था, जिसके बाद दो बंडल में रखे रुपये विधायक को देने की कोशिश की थी. मोबाइल से इसका वीडियो भी बनाने की कोशिश की. शक होने पर विधायक ने दोनों को बाहर जाने को कहा अौर सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से दोनों को पकड़कर जगन्नाथपुर थाना के सुपुर्द कर दिया था.