रांची : मेगा फूड पार्क की नीलामी की तैयारी भ्रष्टाचार की पटकथा
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मेगा फूड पार्क के नीलामी की तैयारी सरकार के भ्रष्टाचार के बढ़ते कदम की पटकथा है. इसकी नीलामी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य सरकार के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के करीबी को इसके संचालन को सौंप कर राजस्व को क्षति पहुंचाना व अपने आर्थिक […]
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मेगा फूड पार्क के नीलामी की तैयारी सरकार के भ्रष्टाचार के बढ़ते कदम की पटकथा है. इसकी नीलामी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य सरकार के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के करीबी को इसके संचालन को सौंप कर राजस्व को क्षति पहुंचाना व अपने आर्थिक स्वार्थ को मजबूत करना है.
श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य मंत्री परिषद पूर्ण रूप से प्रशासनिक पदाधिकारियों के भंवरजाल में फंस चुका है. इनके द्वारा दिये गये भ्रामक तथ्य एवं जानकारियों के चंगुल में फंस कर राज्य को विनाश के गर्त में ढकेल रहे हैं. झामुमो उद्योग विभाग के सचिव, निदेशक समेत सभी उच्च पदाधिकारियों के कार्यों की न्यायिक जांच की मांग करता है.
उन्होंने कहा कि मेगा फूड पार्क अविलंब राज्य के किसान समूहों के सहयोग समिति गठित कर उसे हस्तांतरित कर फूड पार्क संचालन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस परियोजना को किसानों के लिए नहीं, अपने फायदे के लिए तैयार करवाना चाहते थे.
परियोजना का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका था, लेकिन इसका आवंटन किसी भी किसान या उसके सहयोग समितियों को नहीं दिया गया. उद्योग निदेशक ने भारत सरकार व राज्य सरकार को फर्जी जानकारी देकर मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर द्वारा 15 फरवरी 2016 को उदघाटन करवा दिया.