रांची : व्यापारियों ने कागजी व्यापार कर 50 करोड़ आइसीसी का लिया लाभ
रांची : वाणिज्यकर विभाग ने रांची और जमशेदपुर के एक दर्जन व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की. इसमें इन व्यापारियों द्वारा एक दूसरे के साथ कागजी व्यापार कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ लेने का मामला पकड़ में आया है. सभी व्यापारी लोहे के व्यापार से जुड़े हैं. विभाग को इस बात की आशंका है […]
रांची : वाणिज्यकर विभाग ने रांची और जमशेदपुर के एक दर्जन व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की. इसमें इन व्यापारियों द्वारा एक दूसरे के साथ कागजी व्यापार कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ लेने का मामला पकड़ में आया है. सभी व्यापारी लोहे के व्यापार से जुड़े हैं.
विभाग को इस बात की आशंका है कि इन व्यापारियों ने अपने अघोषित स्टाॅक काे सही करार देने के लिए कागजी व्यापार किया होगा. इस बात की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा. वाणिज्यकर विभाग ने जिन प्रतिष्ठानों की जांच की, उसमें आठ रांची और चार जमशेदपुर के हैं.
जांच का नेतृत्व वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा ने किया. जांच दल में सहायक आयुक्त रविंद्र सिंह, प्रदीप, अमरकांत ठाकुर, प्रेम कुजूर, जगदीश साहू और रजनीश समंदर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
रानी सतीविनमय, क्लब रोड
विनायक इंटरप्राइजेज, बूटी मोड़
आशीर्वाद इंटरप्राइजेज, क्लब रोड
त्रिवेणी मेटल, बूटी मोड़
राज केसरी इस्पात, बूटी मोड़
एलायड बुलेट, बूटी मोड़
तिरूपति ट्रेडिंग, बूटी मोड़
कौशल एसोसिएट, नामकुम