रांची़ : राज्यपाल के पर्सनल सेक्रेटरी से लूटा हुआ मोबाइल बरामद

रांची. राज्यपाल के पर्सनल सेक्रेटरी उत्पल चक्रवर्ती का मोबाइल सात जुलाई को राजभवन के गेट नंबर एक के समीप लूट लिया गया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है़ पुलिस ने उसके पास से उत्पल चक्रवर्ती का मोबाइल भी बरामद कर लिया है़ उसने गिरोह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:36 AM
रांची. राज्यपाल के पर्सनल सेक्रेटरी उत्पल चक्रवर्ती का मोबाइल सात जुलाई को राजभवन के गेट नंबर एक के समीप लूट लिया गया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है़ पुलिस ने उसके पास से उत्पल चक्रवर्ती का मोबाइल भी बरामद कर लिया है़ उसने गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का नाम भी बताया है. कोतवाली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है. एक दो दिनों में गिरोह के अन्य सदस्यों के भी पकड़े जाने की संभावना है़ मालूम हो कि मोबाइल लूट की घटना के बाद उत्पल चक्रवर्ती ने डीजीपी से इसकी शिकायत की थी. डीजीपी ने कार्रवाई कर मोबाइल बरामद करने का आदेश एसएसपी अनीश गुप्ता को दिया था़
रांची़ झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि वे झारखंड आकर बहुत खुश हैं. यहां बार व बेंच का संबंध बेहतर है.
वे बार व बेंच का बेहतर संबंध बनाये रखने का प्रयास करेंगे. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को एडवोकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से कही. प्रतिनिधिमंडल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष एके कश्यप, धनंजय पाठक, हेमंत सिकरवार, धीरज कुमार, अमृता सहित कई अधिवक्ता शामिल थे.
चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दाैरान अदालत में अधिवक्ताअों से कहा कि उन्होंने झारखंड के बार में काफी प्रशंसा सुनी है. जब झारखंड के चीफ जस्टिस बनने की बात पूछी गयी, तो तुरंत अपनी स्वीकृति दे दी.

Next Article

Exit mobile version