रिम्स का नर्सिंग कॉलेज बनेगा स्टेट नोडल सेंटर

राजीव पांडेय रांची : अगर सबकुछ ठीक रहा, तो रिम्स के नर्सिंग कॉलेज को स्टेट नोडल सेंटर का दर्जा मिल जायेगा. भारत सरकार द्वारा गठित विशेष टीम 16 से 18 अगस्त के बीच कभी भी रिम्स के नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करने आ सकती है. टीम नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ अस्पताल का निरीक्षण भी करेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 6:37 AM
राजीव पांडेय
रांची : अगर सबकुछ ठीक रहा, तो रिम्स के नर्सिंग कॉलेज को स्टेट नोडल सेंटर का दर्जा मिल जायेगा. भारत सरकार द्वारा गठित विशेष टीम 16 से 18 अगस्त के बीच कभी भी रिम्स के नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करने आ सकती है. टीम नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ अस्पताल का निरीक्षण भी करेगी.
जानकारों का मानना है कि स्टेट नोडल सेंटर के लिए प्रसूति विभाग की गुणवत्ता सबसे अहम होती है. ऐसे में टीम के सदस्य रिम्स के लेबर रूम का बारीकी से निरीक्षण करेंगे. सूत्रों की मानें, तो नर्सिंग कॉलेज व रिम्स प्रबंधन को टेलीफोन के माध्यम से केंद्रीय टीम के निरीक्षण की जानकारी मिली है.
केंद्रीय टीम के आने की सूचना मिलते ही सोमवार को रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निरीक्षण को लेकर तैयारी का जायजा लिया गया. स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष, प्राचार्य व संबंधित कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में अधीक्षक डाॅ विवेक कश्यप भी मौजूद थे.
एक यूनिट की तरह हो जायेगा लेबर रूम : स्टेट नोडल सेंटर होने के बाद रिम्स प्रबंधन केंद्रीय सहायता से लेबर रूम को अपग्रेड करेगा. लेबर रूम की वर्तमान आधारभूत संचना को बढ़ाया जायेगा.
एक यूनिट की तरह (36 बेड) लेबर रूम तैयार किया जायेगा. इसी में स्त्री विभाग का ओटी भी होगा, जिसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे. वार्ड भी होगा, जिसमें सामान्य डिलिवरी व सिजेरियन दोनों के बाद महिलाओं को उसी में शिफ्ट कर दिया जायेगा. अभी लेबर रूम में मात्र आठ बेड हैं.

Next Article

Exit mobile version