रांची : चिकनगुनिया के 250 मरीज हुए स्वस्थ, 68 नये मिले
रांची : राजधानी में चिकनगुनिया से पीड़ित करीब 250 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. पीड़ित मरीजों को बुखार नहीं आ रहा है, लेकिन अब भी कई के मांसपेशी और जोड़ों में दर्द की शिकायत है. इसके बावजूद शहर में 45 से 50 मरीज पीड़ित है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, राजधानी के विभिन्न इलाकों […]
रांची : राजधानी में चिकनगुनिया से पीड़ित करीब 250 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. पीड़ित मरीजों को बुखार नहीं आ रहा है, लेकिन अब भी कई के मांसपेशी और जोड़ों में दर्द की शिकायत है. इसके बावजूद शहर में 45 से 50 मरीज पीड़ित है, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं, राजधानी के विभिन्न इलाकों से लिये गये चिकनगुनिया व डेंगू के संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को माइक्रोबॉयाेलॉजी विभाग ने जारी की. विभाग में सोमवार को 188 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 68 लोगों में चिकनगुनिया पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं, पांच लोगों में डेंगू व पांच में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि राजधानी में करीब 900 लोगों के ब्लड की जांच की गयी है, जिसमें 366 लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. सदर अस्पताल की टीम चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों से लगातार संपर्क में है. घर-घर जाकर पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. चिकनगुनिया की पुष्टि होनेवाले जिन मरीजों को दवाएं दी गयी थीं, उनको जरूरत के हिसाब से दोबारा दवाएं दी जा रही हैं. जिन मरीजों को मांसपेशी और जोड़ों में दर्द की शिकायत अब भी है, उन्हें पारासिटामोल की दवा वितरित की जा रही है.
डेंगू के मरीजाें को प्लेटलेट्स बढ़ा, कई नहीं दे रहे सैंपल : डेंगू से पीड़ित मरीजों का दोबारा ब्लड सैंपल लिया गया, जिसमें प्लेटलेट्स बढ़ा पाया गया है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि डेंगू से पीड़ित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. हालांकि, डेंगू से पीड़ित कई मरीज ने कहा कि वह स्वस्थ हैं, ब्लड सैंपल देने की जरूरत नहीं है.
हिंदपीढ़ी इलाके में चिकनगुनिया से पीड़ित करीब 250 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. कुछ मरीज शरीर में दर्द की शिकायत बता रहे हैं, लेकिन उनका बुखार खत्म हो गया है. डेंगू के मरीजों का दोबारा ब्लड सैंपल जांच कराया गया था, जिसमें प्लेटलेट्स सामान्य मिला है.
डॉ वीवी प्रसाद, सिविल सर्जन