करौं : पेट्रोल पंप से दो लाख रुपये की लूट

दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने करौं-करमाटांड़ पथ के किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप से करीब दो लाख की नकदी लूट ली. अपराधी हथियार के बल पर बाबा कर्णेश्वर किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप से मंगलवार शाम सात बजे करीब दो लाख नगदी लूटकर भाग निकले. बताया जाता है कि दो बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 5:40 AM
दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने करौं-करमाटांड़ पथ के किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप से करीब दो लाख की नकदी लूट ली. अपराधी हथियार के बल पर बाबा कर्णेश्वर किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप से मंगलवार शाम सात बजे करीब दो लाख नगदी लूटकर भाग निकले.
बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार अपराधी करौं बाजार की तरफ से आये और पिस्टल चमका कर तेल भरा रहे 3-4 ग्राहकों को गाली गलौज करते हुए भगा दिया. इसके बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक समेत तीन कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया.
पंप के कमरे में रखे तकरीबन दो लाख नगदी, 5 मोबाइल व वाई-फाई आदि लूट कर सभी अपराधी करमाटांड़ के रास्ते भाग निकले. मधुपुर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर भी घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version