रांची : प्रेमसंस मोटर ने 13वीं वर्षगांठ मनायी

रांची : मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर ने मंगलवार को खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में अपनी 13वीं वर्षगांठ मनायी. प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, पंकज कुमार पोद्दार, निदेशक अवध पोद्दार, मारुति सुजुकी के आरएम विशाल बक्शी, आरएसएम विक्रांत दास, नेक्सा के आरएम अवनीश सिंह सोढ़ी, नेक्सा के आरएसएम सत्यजीत दास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 5:48 AM
रांची : मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर प्रेमसंस मोटर ने मंगलवार को खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में अपनी 13वीं वर्षगांठ मनायी. प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार,
पंकज कुमार पोद्दार, निदेशक अवध पोद्दार, मारुति सुजुकी के आरएम विशाल बक्शी, आरएसएम विक्रांत दास, नेक्सा के आरएम अवनीश सिंह सोढ़ी, नेक्सा के आरएसएम सत्यजीत दास, ट्रू वैल्यू के आरएम अभिजीत सेन शर्मा ने संयुक्त रूप से 13 मंजिला केक काटा. पुनीत कुमार पोद्दार ने सभी कर्मचारियों को उपहार दिया. साथ ही 10 साल से कार्यरत सभी कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया.
हजारीबाग में जल्द खुलेगा नेक्सा शोरूम : उन्होंने कहा कि प्रेमसंस मोटर लगातार विस्तार कर रही है. शीघ्र ही हजारीबाग में नेक्सा शोरूम एवं वर्कशॉप खुलने वाला है. कांके रोड शोरूम का रेनोवेशन चल रहा है.
कर्मचारियों के लिए जिम एवं ट्रेनिंग सेंटर बनाये गये हैं. 13 सालों में प्रेमसंस मोटर को कई ऑल इंडिया अवार्ड एवं रीजनल अवार्ड मिले हैं. मौके पर प्रेमसंस मोटर के सीजीएम राजीव सिन्हा, किरण बगाई, अनिल कुमार सिन्हा, पंकज जैन, सज्जन शर्मा, पीके सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, सुखवीर सिंह, ऋषभ सुमन, पवन शर्मा, राजीव मिश्रा, विवेक गुप्ता, विनय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version