रांची : सरना धर्म महासम्मेलन नौ सितंबर को

रांची : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा महिला प्रकोष्ठ की बैठक कोकर, सरना टोली में हुई़ इसमें अध्यक्ष वीणा कुजूर ने कहा कि आदिवासी समाज अपने धर्म, रीति- रिवाज, जीवनशैली व अपनी परंपराएं भूलता जा रहा है़ नौ सितंबर को रांची विवि के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होनेवाले सरना प्रार्थना सभा सह सरना धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 5:51 AM
रांची : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा महिला प्रकोष्ठ की बैठक कोकर, सरना टोली में हुई़ इसमें अध्यक्ष वीणा कुजूर ने कहा कि आदिवासी समाज अपने धर्म, रीति- रिवाज, जीवनशैली व अपनी परंपराएं भूलता जा रहा है़
नौ सितंबर को रांची विवि के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होनेवाले सरना प्रार्थना सभा सह सरना धर्म महासम्मेलन में इन बातों की जानकारी दी जायेगी़ लोगों को प्ररित किया जायेगा कि वे इसका प्रचार- प्रसार भी करे़ं
उन्होंने कहा कि धर्म, परंपरा, रीति- रिवाज को सिखाने के लिए हर गांव में धुमकुड़िया हाेता था, पर वह संस्कृति अब लुप्त हो रही है. महासम्मेलन में धुमकुड़िया संस्कृति को पुनर्जीवित काने की रणनीति बनायी जायेगी़ बैठक में मुन्नी कच्छप, रीना कच्छप, अंजलि गाड़ी, नवरी मुंडा, ममता उरांव, गीता टोप्पो, सीता खलखो, फूलो कच्छप, पार्वती मुंडा, सुभानी तिग्गा व अन्य उपस्थित थी़ं

Next Article

Exit mobile version