रांची : बैंक कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं परेशानी बढ़ी

रांची : स्टाफ बैंक कॉलोनी, तेल मिल गली व पिस्का मोड़ क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति खराब हो गयी है. यहां के लोगों को पिस्का मोड़ टंकी से भी मात्र 25-30 मिनट ही पानी मिल रहा है. यहां तक सामान्य जलापूर्ति के समय इलाके में बैंक कॉलोनी में पानी पहुंच ही नहीं रहा है. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 5:55 AM
रांची : स्टाफ बैंक कॉलोनी, तेल मिल गली व पिस्का मोड़ क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति खराब हो गयी है. यहां के लोगों को पिस्का मोड़ टंकी से भी मात्र 25-30 मिनट ही पानी मिल रहा है. यहां तक सामान्य जलापूर्ति के समय इलाके में बैंक कॉलोनी में पानी पहुंच ही नहीं रहा है. ऐसे में इस इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गर्मी में तो लोग परेशान ही रहे, बरसात में भी संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में स्टेट बैंक अॉफ इंडिया स्टाफ को-ऑपरेटिव हाउस कंस्ट्रक्शन सोसाइटी लिमिटेड के सदस्यों ने लोगों को पानी देने का आग्रह किया है.
वहां के लोगों का कहना है कि नगर विकास मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर दिन सुबह दो से तीन घंटे व शाम में एक घंटा जलापूर्ति हर हाल में होगी, लेकिन उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है. यहां तक बूटी व रुक्का के कार्यपालक अभियंताओं ने कहा कि हर दो दिन के बाद यानी तीसरे दिन जलापूर्ति हो सकेगी. लोगों ने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया है कि इलाके में पिस्का मोड़ पानी टंकी से कम से कम दो-तीन घंटे तक हर दिन सुबह में जलापूर्ति की व्यवस्था हो.

Next Article

Exit mobile version