रांची : दिल्ली के राजपथ की तरह बनेगी नये विधानसभा भवन की सड़क

पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया डीपीआर रांची : धुर्वा (तिरिल) में बन रहे विधानसभा भवन के लिए छह लेन की खूबसूरत सड़क भी बनेगी. दिल्ली के राजपथ की तर्ज पर बनने वाले इस सड़क पर करीब 75 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. पथ निर्माण विभाग ने जगन्नाथपुर मंदिर-नयासराय रोड से विधानसभा जाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 6:42 AM
पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया डीपीआर
रांची : धुर्वा (तिरिल) में बन रहे विधानसभा भवन के लिए छह लेन की खूबसूरत सड़क भी बनेगी. दिल्ली के राजपथ की तर्ज पर बनने वाले इस सड़क पर करीब 75 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. पथ निर्माण विभाग ने जगन्नाथपुर मंदिर-नयासराय रोड से विधानसभा जाने के लिए शानदार सड़क बनाने की योजना तैयार कर ली है. भवन के पूर्ण होने के पहले सड़क भी बना दी जायेगी. इसका डीपीआर भी तैयार करा लिया गया है.
करीब 500 मीटर लंबी इस सड़क को बेहतर लुक दिया जायेगा. यह छह लेन का होगा. यह राजपथ की तरह होगा. इसका उपयोग भी राजपथ की तरह होगा. विधानसभा भवन के चारों अोर पेरिफेरि सड़क बनेगी. इंट्री पिछले दरवाजे से होगी. वहीं, बाहर निकलने का रास्ता भी पिछले दरवाजे से होगा. सड़क के बीचोबीच डिवाइडर होगा. इस पर प्लांटेशन किया जायेगा.
सड़क किनारे भी प्लांटेशन होगा. इस सड़क पर दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा. इससे होकर लोग पैदल आ-जा सकेंगे. इस सड़क पर आकर्षक लाइटिंग भी होगी. वहीं विधानसभा को सीआरपीएफ कैंप के पास से भी कनेक्ट किये जाने की योजना है. एक और सड़क निकाली जायेगी. यानी 4.85 किमी लंबा फोर लेन कोरिडोर होगा.

Next Article

Exit mobile version