22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यू-ट्यूब पर रांची की गुनगुन का जलवा, सुरीली आवाज से लोगों को बना रही दीवाना

लता रानी रांची : कहा जाता है कि नाम का असर व्यक्ति के जीवन में भी पड़ता है. कुछ ऐसी ही कहानी है रांची की पलक सोनी उर्फ गुनगुन की़ पलक सातवीं कक्षा में पढ़ती है. पलक की आवाज में एक अजीब सी कशिश है़ इतनी छोटी उम्र में ही वह अपनी आवाज का जादू […]

लता रानी
रांची : कहा जाता है कि नाम का असर व्यक्ति के जीवन में भी पड़ता है. कुछ ऐसी ही कहानी है रांची की पलक सोनी उर्फ गुनगुन की़ पलक सातवीं कक्षा में पढ़ती है. पलक की आवाज में एक अजीब सी कशिश है़ इतनी छोटी उम्र में ही वह अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है़ बचपन से ही वह अपने अंदाज में हिंदी फिल्मों के गाने को गुनगुनाया करती थी़ गुनगुन इन दिनों यू ट्यूब पर छायी हुई है़ गुनगुन ने हाल में ही अपने गाने ये मोह-मोह के धागे… यू ट्यूब पर अपलोड किया है़
पलक ने पलक सोनी के नाम से अपना चैनल भी बना रखा है, जिसमें उसने हिंदी, नागपुरी और भोजपुरी गाने डाला है़ पलक जितना अच्छा हिंदी गाना गाती है, उतना ही अच्छा वह नागपुरी गाना भी गा लेती है.
पलक के गानों की खास बात यह है कि वो अपने गानों के माध्यम से संदेश देने का काम करती है़ उसके नागपुरी गाने समाज को सीख देता है़ं वहीं हिंदी गाने अपनी छोटी बहन परी को डेडिकेट करती है़ सोनी एक स्पेशल बच्ची है़ अपनी बहन को अपने गानों के माध्यम से प्रेरित करती है़ पलक कहती है वह सिंगर बनना चाहती है़
घर के पार्टी, फंक्शन में गाने का मौका मिलता था़ मेरे गानों को सुन कर लोगों ने मेरा उत्साह बढ़ाया़ इसके बाद मैंने यू ट्यूब पर अपने गानों को अपलोड करना शुरू किया. पलक केराली स्कूल की छात्रा है़ इन दिनों वह दारू वाली नागपुरी फेम ज्योति साहू एवं कृष्णा सरकार से संगीत सीख रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें