अटलजी की खराब सेहत से विचलित झारखंड के सीएम रघुवर दास जा रहे हैं दिल्ली
रांची : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत से जुड़ी खबरों से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन विचलित हो उठा है. वह अटलजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. गुरुवार को रघुवर दास के ट्विटर हैंडल से जारी संदेश […]
रांची : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत से जुड़ी खबरों से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मन विचलित हो उठा है. वह अटलजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. गुरुवार को रघुवर दास के ट्विटर हैंडल से जारी संदेश में कहा गया है, ‘श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तबीयत को लेकर झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता चिंतित है. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने दिल्ली जा रहा हूं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्वास्थ्य जल्द ठीक हो जायें.’
युगपुरुष भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के गिरते स्वास्थ्य के समाचार से मन विचलित है। ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूरे देशवासियों की दुआ उनके साथ है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) August 15, 2018
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘युगपुरुष भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के गिरते स्वास्थ्य के समाचार से मन विचलित है. ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पूरे देशवासियों की दुआ उनके साथ है.’
इसे भी पढ़ें
झारखंड में अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद, बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास
झारखंड में तड़प-तड़प कर मर गये दो भाई, तमाशा देखती रही भीड़
ज्ञात हो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित अटल बिहारी वाजपेयी न केवल राजनीति से दूर हैं, बल्कि सार्वजनिक रूप से उन्हें देखा भी नहीं जाता. अटल जी को जब भारत रत्न से सम्मानित किया गया, तो देश का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान उनके आवास पर जाकर दिया गया.
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2018) को एम्स ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. इसके बाद बुधवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. करीब एक घंटे तक उन्होंने एम्स के डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें
VIDEO : मोरहाबादी में बोले रघुवर दास, भ्रष्टाचार का कलंक मिटाने के संकल्प के साथ चला रहे हैं सरकार
चाकुलिया : 96 की उम्र में भी हिलोरें मारती हैं देश भक्ति की भावना
एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ी है. वह अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार की सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे.