Loading election data...

वाजपेयी का निधन : रांची में शुक्रवार को बंद रहेंगे सभी सरकारी व निजी स्कूल

रांची : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण शुक्रवार को जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे. उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यहां देखें सूची डीपीएस सरला-बिरला केराली स्कूल डीएवी ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2018 8:57 PM

रांची : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण शुक्रवार को जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे. उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

यहां देखें सूची

डीपीएस

सरला-बिरला

केराली स्कूल

डीएवी ग्रुप

बिशप ग्रुप

संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, चुटिया, बहूबाजार व नर्सरी विंग

टेंडर हर्ट स्कूल

सेक्रेड हर्ट स्कूल, हुलहुंडू

लेडी केसी रॉय स्कूल

जेवीएम श्यामली

सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल

मनन विद्या

संत थॉमस

संत फ्रांसिस, हरमू

सफायर इंटरनेशनल

कैंब्रियन ग्रुप के सभी स्कूल

विवेकानंद विद्या मंदिर

डीएवी नंदराज

संत अरविंदो एकेडमी

सच्चिदानंद स्कूल

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

निर्मला कान्वेंट स्कूल

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके रोड

यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके रोड

लोयला कान्वेंट स्कूल बूटी मोड़ व हिनू

बचपन प्ले स्कूल, कांके

गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, लालपुर व मोरहाबादी

लिटिल एंजेल्स नर्सरी स्कूल

वी वर्ल्ड स्कूल, बूटी मोड़

हिल टॉप पब्लिक स्कूल

चिरंजीवी प्ले एंड पब्लिक स्कूल

फिरायालाल पब्लिक स्कूल

इस्ट प्वाइंट स्कूल

संत माइकल्स स्कूल कोलांबी व बाजरा

संत माइकल्स किड्स स्कूल, पंडरा

जी एंड एच स्कूल

डीएवी आलोक

यूरो किड्स, कांके रोड व मोरहाबादी

स्टेप बाई स्टेप स्कूल, बरियातू

बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज

मेटास एसडीए स्कूल

शारदा ग्लोबल

राइज एकेडमी, सिंहमोड़

बचपन प्ले स्कूल, कांके रोड

डीएवी धुर्वा

ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया

सनराइज पब्लिक स्कूल, हटिया

ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना, धुर्वा,

ब्रिजफोर्ड फ्लोरेंटस अपर बाजार

कोलकाता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी

टाइनी टॉट्स स्कूल, विद्यानगर हरमू

विकास पब्लिक स्कूल, पुंदाग

नन्हे कदम प्ले स्कूल

लाला लाजपत राय स्कूल

संत मारिया स्कूल

यूके पब्लिक स्कूल स्कूल

विवेक भारती पब्लिक स्कूल, पंडरा

किसलय इंटरनेशनल स्कूल, रातू

Next Article

Exit mobile version