राज्य में सात िदनों का राजकीय शोक
रांची/जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य सरकार ने 17 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. 22 अगस्त तक कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा.राजकीय शोक को लेकर सरकार की ओर से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, वरीय पुलिस […]
रांची/जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य सरकार ने 17 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. 22 अगस्त तक कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा.राजकीय शोक को लेकर सरकार की ओर से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, वरीय पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को सूचना जारी कर दी गयी है. पूर्वी सिंहभूम के डीसी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. राजकीय शोक के दौरान सभी भवन जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.
परीक्षाएं स्थगित रहेंगी
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने कहा कि 22 अगस्त तक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी.