22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सेवा सदन के नवनिर्मित गहन चिकित्सा केंद्र का उदघाटन

पूरे अगस्त माह में कार्यक्रम, मेगा हेल्थ चेकअप कैंप 19 को रांची : नागरमल मोदी सेवा सदन के नवनिर्मित गहन चिकित्सा केंद्र का उदघाटन हुआ. रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने सेवा सदन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. नागरमल मोदी सेवा सदन अपने 60वीं वर्षगांठ […]

पूरे अगस्त माह में कार्यक्रम, मेगा हेल्थ चेकअप कैंप 19 को
रांची : नागरमल मोदी सेवा सदन के नवनिर्मित गहन चिकित्सा केंद्र का उदघाटन हुआ. रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने सेवा सदन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. नागरमल मोदी सेवा सदन अपने 60वीं वर्षगांठ में प्रवेश कर गया है. पूरे अगस्त माह में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
समारोहों की कड़ी में 19 अगस्त को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में नि:शुल्क निबंधन होगा. प्रारंभिक जांच जैसे दांतों की जांच, नेत्र जांच, इएनटी जांच, मधुमेह जांच व बीपी जांच नि:शुल्क की जायेंगी. वहीं, दवा पर 20 प्रतिशत की छूट व सभी प्रकार की जांच में 50 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान किया गया है.
समारोह में विष्णु लोहिया, मधुसूदन माहेश्वरी, पुनीत पोद्दार, अरुण छावछरिया, वेद प्रकाश बागला, अाशीष मोदी, केके पोद्दार, जुगल किशोर मारू, राजकुमार केडिया, अजय मारू, पवन शर्मा, ललित केडिया, विजय कुमार साबू, डॉ सुनील रूंगटा, डॉ रमन कुमार, डॉ विनय कुमार महेश्वरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें