प्रभात खबर के कजरी द सावन क्वीन के अॉडिशन में चुनी गयीं 27 प्रतिभागी
रांची : प्रभात खबर की ओर से 19 अगस्त 2018 को होटल जेनिस्टा इन (कांटाटोली) में कजरी द सावन क्वीन प्रतियोगिता का अायोजन हो रहा है. इसमें महिलाअों का फैशन शो होगा और उन्हें मौका मिलेगा मिस या मिसेज सावन क्वीन का टाइटल जीतने का. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 16 अगस्त 2018 […]
रांची : प्रभात खबर की ओर से 19 अगस्त 2018 को होटल जेनिस्टा इन (कांटाटोली) में कजरी द सावन क्वीन प्रतियोगिता का अायोजन हो रहा है. इसमें महिलाअों का फैशन शो होगा और उन्हें मौका मिलेगा मिस या मिसेज सावन क्वीन का टाइटल जीतने का.
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 16 अगस्त 2018 को प्रभात खबर कार्यालय के सभागार में अॉडिशन लिया गया. इसमें काफी संख्या में युवतियां व महिलाएं शामिल हुईं.
मिस कजरी द सावन क्वीन के अॉडिशन में 19 अगस्त को आयोजित फाइनल के लिए 16 युवतियों का चयन किया गया. इनमें भावना, शोभा, शालिनी, जिया, प्रियंका, डॉली, प्रियांशु, आयुषी, आयुषी लवी, रोहिता, नुपुर, श्रद्धाश्री, सुप्रिया, युक्ति, अदिति व अंकिता शामिल हैं. इसी प्रकार मिसेज कजरी द सावन क्वीन के लिए हुए अॉडिशन में 11 महिलाअों का चयन किया गया है.
इनमें निशा देवी, सुनिता सिंह, अमिता प्रसाद, रीना मिश्रा, वर्षा, बोरना अधिकारी, विनीता केशरी, नेहा लामा, पल्लवी प्रिया, रिंकी जायसवाल शामिल हैं.
जो महिलाएं मिसेस कजरी द सावन क्वीन के लिए गुरुवार को आयोजित अॉडिशन में शामिल नहीं हो सकी हैं, वे 17 अगस्त 2018 को अपराह्न साढ़े तीन बजे से आयोजित अॉडिशन में शामिल हो सकती हैं. जो महिलाएं भाग लेना चाहती हैं, वे भी 17 अगस्त को दिन के 10 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रभात खबर कार्यालय में अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर अॉडिशन में शामिल हो सकती हैं.
निर्णायक मंडली में पूनम आनंद, रत्ना सिंह, शैल सिंह, ज्योत्सना राज शामिल थीं. मिस व मिसेस कजरी द सावन क्वीन के अॉडिशन में चयनित प्रतिभागियों को 17 अगस्त को प्रभात खबर के कोकर स्थित सभागार में पूर्व मिसेस रांची संजना शर्मा ग्रुमिंग करायेंगी.
19 अगस्त को आयोजित कजरी द सावन क्वीन प्रतियोगिता में तीन राउंड होंगे. 19 अगस्त को फाइनल में शामिल होनेवाली चयनित प्रति प्रतिभागी को 300 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 व 6206261709 पर संपर्क कर सकते हैं.