रांची : हिंदपीढ़ी की बड़ी मस्जिद के पास गुरुवार की रात सवा दस बजे दो लोगों में मारपीट हुई़ इसके बाद दोनों ओर से कई लोग वहां पहुंच गये़
इसके बाद दाेनों गुट में मारपीट होने लगी़ मारपीट में दोनाें गुट से कई लोग हुए घायल हो गये़ मारपीट की सूचना पर एक गुट के दो युवक हथियार लहराते हुए वहां पहुंच गये़ इसी दौरान वहां हिंदपीढ़ी पुलिस भी पहुंची गयी और हथियार लहराने वाले दोनाें युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी़
इधर, घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा़ मारपीट की जानकारी मिलने पर काफी लोग वहां जमा हो गये़ बाद में दोनों ओर के लोग थाना पहुंचे़ देर रात दोनों पक्षों की ओर से मारपीट करने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया़