रांची : कर्बला चौक स्थित आजाद उच्च विद्यालय का है मामला, बीएड के छात्रों पर फायरिंग

क्रिकेट खेलने से मना करने पर छात्रों पर फायरिंग की गयी रांची : कर्बला चौक स्थित आजाद उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे बीएड के विद्यार्थियों पर फायरिंग की गयी है. इस संबंध में विद्यार्थियों ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) विश्वविद्यालय के कुलसचिव से इसकी लिखित शिकायत की है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 6:43 AM
क्रिकेट खेलने से मना करने पर छात्रों पर फायरिंग की गयी
रांची : कर्बला चौक स्थित आजाद उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे बीएड के विद्यार्थियों पर फायरिंग की गयी है. इस संबंध में विद्यार्थियों ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) विश्वविद्यालय के कुलसचिव से इसकी लिखित शिकायत की है. हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में फायरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई़
शिकायत के अनुसार, घटना 14 अगस्त की है. शिकायत करने वाले विद्यार्थी डाॅ एसपीएम विवि में बीएड कोर्स के प्रशिक्षु हैं. वे आजाद उच्च विद्यालय में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
घटना के दिन वे स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान तीन लड़के स्कूल परिसर में क्रिकेट खेलने के लिए पहुंचे. उनके खेलने के कारण जब परेड में बाधा उत्पन्न होने लगी, तब विद्यार्थियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया.
इस पर खेल रहे लड़कों ने पहले विद्यार्थियों को गाली दी. इसी बीच आशिफ नामक युवक ने पिस्टल निकाल कर तीन फायर की, हालांकि गोली नहीं चली. इसके बाद विद्यार्थी डर से प्रिंसिपल के पास पहुंच गये.
उनके पीछे आसिफ भी पहुंच गया और स्कूल के बाहर देख लेने की धमकी देने लगा. घटना के बाद विद्यार्थी काफी डरे हुए हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और दूसरे स्कूल में प्रशिक्षण के लिए भेजने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version