रांची : 31 अक्तूबर तक पूरा होगा हरमू नदी का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य

रांची : हरमू नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम 31 अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा. गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी समीक्षा की गयी. श्री सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से कार्य की प्रगति की जानकारी ली. विभागीय सचिव ने जुडको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 6:46 AM
रांची : हरमू नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम 31 अक्तूबर तक पूरा हो जायेगा. गुरुवार को नगर विकास व आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी समीक्षा की गयी. श्री सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
विभागीय सचिव ने जुडको व निर्माण कंपनी को स्पष्ट किया कि अब इस काम की समय सीमा और नहीं बढ़ायी जायेगी. ऐसे में समय सीमा के अंदर काम पूरा कर लिया जाये. सचिव ने कहा कि अक्तूबर के अंत तक चार काम पूरे कर लेने होंगे.
उन्होंने कहा कि नदी के किनारे स्टार्टिंग पॉइंट से इंड तक दोनों तरफ बिना किसी रुकावट के पाथ-वे का निर्माण हो, जिस पर लोग जॉगिंग कर सकें. नदी के किनारे दोनों तरफ गुल मोहर के पेड़ और हेज लगाये जायें. हर एक किमी के बाद अलग रंग के फूल का पेड़ लगाये जायें. नदी का पानी पूरी तरह साफ रखने के लिए चार अतिरिक्त कन्वेंशनल एसटीपी लगायें. जिन इलाके में बोल्डर पिचिंग नहीं हुई है, अब वहां कोई बोल्डर पिचिंग नहीं किया जाये. यह कोशिश हो कि नदी की चौड़ाई और बढ़ाया जाये.
न फैले गंदगी, साफ-सफाई सुनिश्चित करें : सचिव ने कहा कि नदी के किनारे जूस और चाय के स्टॉल भी लगाये जायें. साथ ही लोगों से आग्रह किया जाये कि वे नदी में कचरा न फेकें. नदी के आसपास का इलाका गंदा न हो, इसके लिए जगह-जगह पर टॉयलेट बनायें. जुडको द्वारा बताया गया कि शौचालयों का निर्माण हुआ है, लेकिन लोग शौचालय में तोड़फोड़ कर दे रहे हैं. सचिव ने निर्देश दिया की रख-रखाव के लिए निर्माण कंपनी जिम्मेदार हैं.

Next Article

Exit mobile version