857 वाहनों से 5़ 78 लाख रुपये जुर्माने की हुई वसूली
ब्लैक फिल्म व फैंसी नंबर वाले वाहनों पर जुर्माना... रांची : पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) दिलीप खलखो के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची शहर में सभी यातायात थाना प्रभारी एवं स्टैटिक पदाधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस क्रम में मेन रोड, शहीद चौक, रातू रोड, लालपुर चौक, बिरसा चौक, […]
ब्लैक फिल्म व फैंसी नंबर वाले वाहनों पर जुर्माना
रांची : पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) दिलीप खलखो के नेतृत्व में शुक्रवार को रांची शहर में सभी यातायात थाना प्रभारी एवं स्टैटिक पदाधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस क्रम में मेन रोड, शहीद चौक, रातू रोड, लालपुर चौक, बिरसा चौक, सहजानंद चौक सहित अन्य चौक-चाैराहों पर वाहनों की चेकिंग की गयी़
ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान आठ ब्लैक फिल्म लगे वाहनों से ऑनस्पॉट ब्लैक फिल्म हटायी और उनसे जुर्माना भी वसूला. उसी प्रकार बिरसा चौक पर फैंसी नंबर लगी कार को रोक कर उसके मालिक से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान कुल 857 वाहन चालकों से 5़,78,100 रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारियों द्वारा कुल 45 ऑटो तथा 21 रिक्शा जब्त किये गये. एसएसपी अनीश गुप्ता ने ट्रैफिक एसपी को लगातार दो सप्ताह तक अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
