profilePicture

बेतला में नजर आये सात बाघ

रांची: पलामू टाइगर रिजर्व, बेतला में सात बाघ नजर आये हैं. कैमरा ट्रैप में इन बाघों के होने का प्रमाण मिला है. इसकी पुष्टि राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) एके मल्होत्र ने की है. तीन दिन पहले नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी की एक उच्च स्तरीय टीम बेतला गयी थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

रांची: पलामू टाइगर रिजर्व, बेतला में सात बाघ नजर आये हैं. कैमरा ट्रैप में इन बाघों के होने का प्रमाण मिला है. इसकी पुष्टि राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) एके मल्होत्र ने की है. तीन दिन पहले नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी की एक उच्च स्तरीय टीम बेतला गयी थी.

टीम के सदस्यों ने कैमरा ट्रैप से लिये गये फोटो को देखा. टीम के अनुसार पलामू का टाइगर रिजर्व जानवरों के रहन-सहन की दृष्टि से बेहतर है.

टीम में अथॉरिटी के सदस्य सचिव राजेश गोपाल भी थे. यह टीम दो दिनों तक वहां रही. राजधानी लौटने के बाद टीम के सदस्यों ने पीसीसीएफ एके मल्होत्र से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि देश के सभी राज्यों के प्रोजेक्ट टाइगर के निदेशकों को बुलाकर यहां किए गए कार्यो के बारे उन्हें जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version