रांची : प्रशस्ति व साक्षी बनीं क्विज की विजेता

एनआइपीएम ने रीजनल क्विज का आयोजन किया रांची : सीएमपीडीआइ के कोयल ऑडीटोरियम में शनिवार को रीजनल बिजनेस क्विज का आयोजन किया गया. इसका आयोजन एनआइपीएम के रांची चैप्टर ने किया. क्विज में एक्सआइएसएस की पांच टीमों ने भाग लिया. क्विज में पहला स्थान प्रशस्ति श्रेया एवं साक्षी पनवार, दूसरा स्थान मानस्वी शर्मा एवं अंकिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 12:47 AM
एनआइपीएम ने रीजनल क्विज का आयोजन किया
रांची : सीएमपीडीआइ के कोयल ऑडीटोरियम में शनिवार को रीजनल बिजनेस क्विज का आयोजन किया गया. इसका आयोजन एनआइपीएम के रांची चैप्टर ने किया. क्विज में एक्सआइएसएस की पांच टीमों ने भाग लिया.
क्विज में पहला स्थान प्रशस्ति श्रेया एवं साक्षी पनवार, दूसरा स्थान मानस्वी शर्मा एवं अंकिता देशमुख तथा तीसरा स्थान पौलमी मुखर्जी एवं मेघा मजूमदार को मिला. पहली दोनों टीमें इस माह 27 अगस्त को पुणे में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के लेवल में शामिल होंगे. रांची चैप्टर के अध्यक्ष आरएस महापात्र ने कहा कि आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में एक कुशल कार्मिक अधिकारी वही है, जो सदैव तत्परता से नयी जानकारियां प्राप्त करता रहे. संगठन के विकास में अपना योगदान पूरी जिम्मेदारी से दे. इस मौके पर पूर्व निदेशक जीडी गुलाब, यूके चौबे, सुनीता मेहता, रश्मि दयाल, अर्चना प्रसाद, मनीष कुमार, संजय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version