रांची : बिना परमिट के चल रहे 78 ऑटो व 23 ई- रिक्शा जब्त
20 वाहनों के शीशे में लगी काली फिल्म हटायी गयी, जुर्माना भी वसूला रांची : ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना परमिट के चल रहे ऑटाे और ई- रिक्शा को जब्त करने का अभियान चलाया. इस दौरान बिना परमिट के 78 ऑटो और 23 ई- रिक्शा को जब्त किया गया़ […]
20 वाहनों के शीशे में लगी काली फिल्म हटायी गयी, जुर्माना भी वसूला
रांची : ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना परमिट के चल रहे ऑटाे और ई- रिक्शा को जब्त करने का अभियान चलाया. इस दौरान बिना परमिट के 78 ऑटो और 23 ई- रिक्शा को जब्त किया गया़
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर वाहनों चलानेवालों का भी चालान काटा गया़ चेकिंग के दौरान पकड़े गये कुल 627 वाहनों के चालक पर 4,66,800 रुपये जुर्माना लगाया गया़ वहीं दूसरी ओर चेकिंग के दौरान 20 ऐसे वाहन भी पकड़े गये, जो अपने वाहन के शीशा में काली फिल्म लगा कर चल रहे थे. उनकी गाड़ी से काली फिल्म हटाने के बाद उनसे जुर्माना भी लिया गया.
उल्लेखनीय है कि यह अभियान ट्रैफिक पुलिस रांची एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता के निर्देश पर चला रही है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को यह अभियान लगातार अगले दो सप्ताह तक चलाने का निर्देश दिया है.
अभियान के दौरान कई लोगों ने जुर्माना देने से बचने के लिए पुलिस पर अपनी धाक भी जमाने की कोशिश की़ लेकिन पुलिस ने सभी को रसीद हाथ में थमा दिया. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जिन ऑटो और ई- रिक्शा को जब्त किया गया है, उनके चालक से जुर्माना वसूलने के बाद वाहन को छोड़ दिया जायेगा.