रांची : सेवानिवृत्त कर्मियों की बहाली न करने की मांग

विक्षिप्त मरीज का किया गया इलाज परिजन भी पहुंचे रांची : मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीज का शनिवार को रिम्स प्रबंधन ने इलाज करवाया. प्रबंधन की ओर से मरीज को सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया. उसके जख्म की मरहम पट्टी की गयी. इधर, अखबार में खबर छपने के बाद मरीज के परिजन भी रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 12:51 AM
विक्षिप्त मरीज का किया गया इलाज परिजन भी पहुंचे
रांची : मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीज का शनिवार को रिम्स प्रबंधन ने इलाज करवाया. प्रबंधन की ओर से मरीज को सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया. उसके जख्म की मरहम पट्टी की गयी. इधर, अखबार में खबर छपने के बाद मरीज के परिजन भी रिम्स पहुंचे और उससे मुलाकात की.
अधीक्षक से मिल कर परिजनों ने बताया कि हमलोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. इलाज कराने के लिए उसे रिनपास लाये थे. खाना खाने के क्रम में वह वहां से गायब हो गया था. काफी दिनों से उसे खोज रहे थे. अधीक्षक को परिजनों ने बताया कि मरहम पट्टी कराने के बाद उसे अपने घर बिहार ले जायेंगे.
जांच टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
प्रबंधन ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को इमरजेंसी के बाहर तैनात गार्ड द्वारा प्रवेश करने से रोके जाने को गंभीरता से लिया है. प्रबंधन ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. तीन सदस्य टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. कमेटी में अधीक्षक, उपाधीक्षक व डिप्टी डायरेक्टर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version