रांची : हिंदी में आवेदन भरने की सुविधा दे नगर निगम

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए हिंदी में आवेदन नहीं लेने पर सांसद महेश पोद्दार ने जतायी नाराजगी नगर आयुक्त को पत्र लिख कर कहा : यह राष्ट्रभाषा हिंदी का भी अपमान है रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. रांची के एक नागरिक द्वारा की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 12:54 AM
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए हिंदी में आवेदन नहीं लेने पर सांसद महेश पोद्दार ने जतायी नाराजगी
नगर आयुक्त को पत्र लिख कर कहा : यह राष्ट्रभाषा हिंदी का भी अपमान है
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. रांची के एक नागरिक द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर श्री पोद्दार ने रांची नगर निगम द्वारा जारी किये जाने वाले मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए केवल अंग्रेजी में ही आवेदन भरने पर सवाल खड़ा किया है.
सांसद ने कहा कि निगम की कार्यशैली से न सिर्फ नागरिकों की तकलीफ बढ़ती है, बल्कि यह राष्ट्रभाषा हिंदी का अपमान भी है. श्री पोद्दार ने नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि को पत्र लिखकर आवेदकों को हिंदी में आवेदन करने की सुविधा देने और गलती सुधारने की मांग की है. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को भी भेजी है.
नगर आयुक्त को प्रेषित पत्र में श्री पोद्दार ने लिखा है कि रांची के एक नागरिक जब मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन भर रहे थे, तो उसे अंग्रेजी में ही आवेदन भरने को कहा गया. पर आवेदन पत्र के हिंदी में होने पर आवेदक ने उसे हिंदी भाषा में ही भरा. इस पर निगम ने उनका आवेदन नहीं लिया. आवेदनकर्ता से कहा गया कि नगर निगम के सिस्टम में सिर्फ अंग्रेजी ही चलता है.
सांसद ने लिखा कि इस गलती को जितनी जल्दी सुधार लिया जाये, उतना बेहतर होगा. बेहतर होगा कि आवेदकों को हिंदी में आवेदन पत्र भरने की छूट दी जाये और यदि वाकई रांची नगर निगम का सॉफ्टवेयर हिंदी स्वीकार नहीं करता, तो निगम के कर्मचारी आवेदनों का अनुवाद अंग्रेजी में कर लें.

Next Article

Exit mobile version