रांची : मोती मस्जिद व नेजाम नगर में चला लार्वा जांच अभियान, जमा पानी का लिया सैंपल
रांची : डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोती मस्जिद व नेजाम नगर में लार्वा जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान सैकड़ों घरों व घर के बाहर जमा पानी का सैंपल एकत्र किया गया. अब तक पूरे शहर में 4554 घरों […]
रांची : डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को रांची नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोती मस्जिद व नेजाम नगर में लार्वा जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान सैकड़ों घरों व घर के बाहर जमा पानी का सैंपल एकत्र किया गया. अब तक पूरे शहर में 4554 घरों में जमा पानी का सैंपल एकत्र किया गया, जिसमें से 1238 घरों में डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छरों का लार्वा पाया गया.
इसके अलावा 14968 कंटेनर की जांच में 1768 में डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छरों का लार्वा पाया गया था. इस अभियान में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 15 टीम को लगाया गया है. सदस्य ऐसी सभी जगहों पर हैंड स्प्रे मशीन के माध्यम से केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं, जहां उन्हें डेंगू व चिकनगुनिया के मच्छरों का लार्वा मिल रहा है.